रोडवेज की एक और बस पलटी, मच गई चीख-पुकार; शीशे तोड़कर ऐसे निकाले 35 सवार

उत्तराखंड परिवहन निगम की एक और बस यहाँ पलटी, मच गई चीख-पुकार; 35 लोग थे सवार
पुलिस ने शीशे तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया, 24 यात्री गंभीर घायल
ऋषिकेश/देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी ऋषिकेश आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। उत्तराखंड रोडवेज की यह बस टनकपुर (चंपावत) से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। जैसे ही बस चीला चौकी इलाके में भीमगोड़ा बैराज तिराहे पर पहुंची ऋषिकेश की ओर से आ रही एक बेकाबू कार को बचाने के चक्कर में बेकाबू हो गई। बस में 35 यात्री सवार थे। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें कई बार हादसे का शिकार हो रही है। एक बस कर अल्मोड़ा में भी पोल से टकरा गई थी। इनमें से 24 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला। सभी घायलों को हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल किसी भी घायल के मरने की सूचना नहीं है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि आजकल परिवहन निगम की बसें चंडीघाट से चीला बैराज होते हुए भेजी जा रही हैं। कांवड़ यात्रा के जाम को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है। आज गुरुवार को टनकपुर चंपावत से आ रही एक परिवहन निगम की बस भीमगौड़ा बैराज तिराहे के पास बेकाबू होकर पलट गई। चालक के अनुसार सामने से आ रही बेकाबू कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हुई है। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को बस के शीशे तोड़कर किसी तरह बाहर निकाला। बस पलटते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।