DFO दफ्तर का भ्रष्ट बाबू ₹12000 की रिश्वत लेते विजिलेंस ने रंगे हाथ दबोचा, चल रही पूछताछ
निजी खेत से पेड़ काटने की एनओसी (NOC) के लिए वन विभाग का बाबू ले रहा था ₹12000 की रिश्वत
DFO दफ्तर का भ्रष्ट बाबू ₹12000 की रिश्वत लेते विजिलेंस ने रंगे हाथ दबोचा, चल रही पूछताछ
रामनगर/नैनीताल, ब्यूरो। उत्तराखंड में भ्रष्टाचारियों को विजिलेंस लगातार सलाखों के पीछे डाल रही है। चंद दिन पहले जहां डोईवाला देहरादून में एक कार्मिक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था वहीं आज रामनगर डीएफओ कार्यालय में एक बाबू को ₹12000 की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया है। वैयक्तिक सहायक के पद पर तैनात कर्मचारी को हल्द्वानी की विजिलेंस टीम ने पैसे लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। विजिलेंस ने आरोपी को अरेस्ट करने के लिए पूरा जाल बिछाया था। गेट पर दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी रामनगर डीएफओ कार्यालय के एक कार्मिक को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। वहीं, इस मामले को लेकर दफ्तर में तैनात हर कोई अफसर और कार्मिक चुप्पी साधे हैं। खुद डीएफओ समेत कोई भी कार्मिक फोन नहीं उठा रहा है।
DFO दफ्तर का भ्रष्ट बाबू ₹12000 की रिश्वत लेते विजिलेंस ने रंगे हाथ दबोचा, चल रही पूछताछ
जानकारी के अनुसार आज हल्द्वानी की विजिलेंस टीम ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के डीएफओ बीएस साही के दफ्तर में तैनात वैयक्तिक सहायक दिनेश कुमार को निजी खेतों पेड़ काटने के लिए एनओसी के लिए वह यह रिश्वत ले रहा था। आज बुधवार को हल्द्वानी से पहुंची विजिलेंस टीम ने वैयक्तिक सहायक दिनेश कुमार को 12000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक इस बाबू से लोग काफी परेशान थे। पहले भी आरोपी कई लोगों से रिश्वत ले चुका है। इससे पहले भी इसी डीएफओ कार्यालय से एक कर्मचारी को विजिलेंस की टीम ने अरेस्ट किया है। इस कार्रवाई से वन विभाग के सभी कार्मिकों में हड़कंप मचा हुआ है।