खुशखबरी: ये अफसर बने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ), देखें प्रमोशन और ट्रांसफर लिस्ट
ये उप शिक्षा अधिकारी बने खंड शिक्षा अधिकारी, देखें प्रमोशन और ट्रांसफर लिस्ट
देहरादून, ब्यूरो। शिक्षा विभाग में तैनात उप शिक्षा अधिकारी पदोन्नत कर खंड शिक्षा अधिकारी बनाए गए हैं। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में तैनात 43 उप शिक्षा अधिकारियों का प्रमोशन कर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बनाया गया है। प्रमोशन के साथ ही इन खंड शिक्षा अधिकारियों का इधर-उधर तबादला भी किया गया है साथ ही समय पर तैनाती स्थल पहुंचने का आदेश जारी किया गया है। समय पर ज्वाइन करने वाले अधिकारी का वेतन पूर्व के तैनाती दफ्तर से नहीं आहरित किया जाएगा। देखें शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश…
कार्यालय आदेश
विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य शैक्षिक (प्रशासनिक संवर्ग) सेवा के अन्तर्गत उप शिक्षा अधिकारी समक्ष पदों पर (वेतन मैट्रिक्स ₹56100-175500 लेवल-10) सेवारत निम्नलिखित अधिकारियों को विभागीय चयन समिति की संस्तुति के क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी व समकक्ष पद (वेतन मैट्रिक्स ₹67700- 200700 लेवल-11) पर कार्यभार ग्रहण की तिथि से पदोन्नति प्रदान करते हुए निम्नलिखित तालिका में उनके नाम के सम्मुख स्तम्म-3 में अंकित स्थान पर एतद्द्वारा तैनात किया जाता है।
इन कार्मिकों को निर्देशित किया जाता है कि ये अपने नवीन तैनाती स्थल पर 15 दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें। यदि का अधिकारियों द्वारा अपने नवीनतम तैनाती स्थल पर निर्धारित समय के भीतर कार्यभार ग्रहण नहीं किया जाता है, तो वह अपने वर्तमान तैनाती स्थल से स्वतः ही कार्यमुक्त समझे जायेंगे तथा उसका वेतन उसके पूर्व तैनाती स्थल से कदापि आहरित नहीं किया जायेगा। भविष्य में इस सम्बन्ध में प्रस्तुत या प्रतीक्षा अवकाश की स्वीकृति भी प्रदान नहीं की जायेगी।