Agnipath live: ट्रेनों को लगाई आग, दो की मौत; BJP-दफ्तर-पुलिस चौकी समेत कई बसें फूकीं

Agnipath live: ट्रेनों को लगाई आग, दो की मौत; BJP-दफ्तर-पुलिस चौकी समेत कई बसें फूकीं
नई दिल्ली, ब्यूरो। देश भर में आर्मी की नई स्कीम अग्निपथ के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। कहीं बसें जलाई जा रही हैं तो कहीं बसें। यहां तक कि एक पुलिस चैकी को भी प्रदर्शनकारियों ने आग के अवाले कर दिया। पीएसी से मारपीट की भी खबर है। वहीं, आगजनी के दौरान बिहार की एक ट्रेन में दहशत में आने से दो यात्रियों मौत की खबर है। इसके साथ ही बिहार में बीजेपी दफ्तर, यूपी में जगह-जगह बसें, ट्राइनें पुलिस चौकी समेत कई सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाया है।
जानकारी के अनुसार अग्निपथ योजना के विरोध में लखीसराय में दो ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी के एक यात्री की मौत हो गयी। जबकि एक और जगह एक और व्यक्ति की मौत की खबर भी है। मीडिया रिपोट्र्स और सूत्रों के मुताबिक यात्री की मौत दहशत के कारण हुई है। जिस ट्रेन में आग लगायी गयी उसमें मृतक व्यक्ति सवार था। हिंसक होते जा रहे प्रदर्शन से हालात बेकाबू होते जा रहे है। प्रदर्शनकारी जगह-जगह सरकारी सम्पत्ति को बर्बाद कर रहे हैं। कई बाजार बंद करवाए जा रहे हैं।
हिंसक हो रहे प्रदर्शन के कारण दिल्ली मैट्रो समेत कई ट्रेनों का संचालन रोका गया है। अग्निपथ योजना के विरोध में को देखते हुए गुरुग्राम जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों 18 जून को बिहार बंद करने का भी ऐलान किया है। पीएम मोदी की आयु सीमा में दो साल की छूट देने के बाद भी युवा हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। जगह-जगह सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश, बिहार, नई दिल्ली, उत्तराखंड, तेलंगाना, पंजाब समेत 12 से अधिक राज्यों में अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। बिहार में हिंसक प्रदर्शनकारियों ने दो ट्रेन में आग लगा दी। एक ट्रेन में सवार व्यक्ति की मौत हो चुकी है। यूपी के अलीगढ़ में उपद्रवी सरकारी संपत्ति को आग लगा कर फूंक रहे हैं। यहां आठ बसों में आग लगाने के बाद अब जट्टारी चैकी को भी आग के हवाले कर दिया है। दूसरी ओर अलीगढ़ टप्पल इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज पर प्रदर्शनकारियों ने पीएसी कर्मी को घेरकर जमकर पीट दिया। जबकि अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम की शिला पट्टिका भी तोड़ दी है। इसके अलावा बिहार में एक भाजपा अध्यक्ष के घर पर आज छात्रों ने पथराव किया था। इसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।