रॉन्ग Side से दौड़ रहे TRUCK ने DCM को मारी भीषण टक्कर, Driver सीरियस; हायर सेंटर भेजा
रॉन्ग Side से दौड़ रहे TRUCK ने DCM को मारी भीषण टक्कर, Driver सीरियस; हायर सेंटर भेजा
हरिद्वार के लक्सर इलाके में पथरी नदी पुल पर भीषण हादसा, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हरिद्वार/लक्सर, ब्यूरो। हरिद्वार लक्सर रोड पर पीपली गाँव के पास पथरी नदी के पुल पर एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रही डीसीएम गाड़ी यूके08CA/0624 में सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे डीसीएम के परखच्चे उड़ गए और डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसकी सूचना राहगीरों ने लक्सर कोतवाली को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे लक्सर कोतवाली एसएसआई अंकुर शर्मा ने घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर चालक की हालत गम्भीर बनी हुई है। अंकुर शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पीपली गांव के पास पथरी नदी के पुल पर दो ट्रकों का आपस में एक्सीडेंट हो गया है। जिसकी सूचना पाते ही वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया की मौके पर एक ट्रक और एक डीसीएम की टक्कर हुई है जिसमें डीसीएम चालक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर करा दिया गया है।
वहीं मौके पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि डीसीएम गाड़ी सुल्तानपुर की ओर से आ रही थी और ट्रक लक्सर की ओर से आ रहा था जैसे ही वह पीपली गाँव के पास पथरी नदी के पुल पर पहुंचे तो रॉन्ग साइड से और आ रहे ट्रक ने डीसीएम में सीधी टक्कर मार दी। पुलिस आरोपी ड्राइवर के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है।
तेज रफ्तार का कहर: DCM कैंटर ने खड़े वाहन को कुचला, सात वर्षीय मासूम बेटी की मौत, चार घायल