Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

Agnipath Yojana: गश्त कर रही पुलिस टीम को घेरा, जीप को लगाई आग; ऐसे बचाई पुलिस कर्मियों ने जान

अग्निपथ योजना: गश्त कर रही पुलिस टीम को घेरा, जीप को लगाई आग, ऐसे बचाई पुलिस कर्मियों ने जान

लखनऊ, ब्यूरो। देशभर में अग्निपथ (Agnipath yojana) योजना का लगतार हिंसक विरोध हो रहा है। विपक्ष भी इस विरोध को सही करार देते हुए युवकों का पूरा साथ दे रही है। जगह-जगह आगजनी, हिंसा और उपद्रव की खबरें आ रही है। एक ऐसी ही सनसनीखेज खबर उत्तर प्रदेश के चंदौली इलाके के अलीनगर थाना इलाके से आ रही है। यहां एक प्राइवेज नंबर की जीप से गश्त कर रही पुलिस टीम को अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे उपद्रवियों ने घेर लिया। करीब 200 प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वालों को घेरने के बाद उनकी जीप को ही आग लगा दी। किसी तरह पुलिस वालों ने भागकर मौके से अपनी जान बचाई। पुलिस जीप फूंकने की खबर मिलने के बाद मौके पर डीएम, एसपी, आईजी, कमिश्नर समेत कई थानों की फोर्स पहुंची है। भीड़ और प्रदर्शनकारियों को चिन्हित किया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। हालांकि पुलिस बल आने से पहले ही ज्यादातर प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो चुके थे।

दरअसल, चंद दिन पहले ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना की शुरूआत की थी। योजना की शुरूआत से ही यह विवादों में घिरी हुई है। लगातार इसके विरोध में हिंसक प्रदर्शन पूरे देश में हो रहे हैं। वहीं, यूपी के चंदौली जिले में आज रविवार की सुबह करीब दस बजे अलीनगर थाना पुलिस टीम एक प्राइवेट नंबर जीप से गश्त कर रही थी। जानकारी के अनुसार गश्त कर रही पुलिस की टीम मुस्तफापुर गांव के समीप पहुंची तो वहां अचानक करीब 150-200 उपद्रवियों ने जीप घेर लिया। अग्निपथ योजना को वापस लेने का विरोध कर रहे से प्रदर्शकनकारियों की भीड़ देख पुलिसकर्मी जीप को मौके पर ही छोड़कर नौ-दो ग्यारह हो गए। इसके बाद अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे करीब 200 उपद्रवियों ने जीप को आग के हवाले कर दिया। पुलिस जीप फूंकने की सूचना मिलते पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी के सत्यनारायण, डीएम संजीव कुमार, एसपी अंकुर अग्रवाल मय फोर्स मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जीप पर सवार पुलिसकर्मियों के बयान लिए हैं। इसके बाद सभी उपद्रवियों की तलाश की जा रही है। देशभर में हिंसक हो रहे अग्निपथ का विरोध कम नहीं हो रहा है। युवाओं को समझाने की बजाय पीएम और रक्षा मंत्री योजना के फायदे गिना रहे हैं। जबकि देश के युवा हैं कि वह सरकार की एक भी मानने को तैयार नहीं हैं। वह सेना में टेंपरेरी नहीं स्थायी नौकरी की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button