कौड़ियाला के पास तैर कर गंगा पार कर रहा युवक तेज बहाव में बहा; इस हालत में बचाया

कौड़ियाला के पास तैर कर गंगा पार कर रहा युवक तेज बहाव में बहा; इस हालत में बचाया
- गंगा नदी में डूबा युवक एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
- ब्यासी पुलिस चौकी इलाके में कौड़ियाला के पास गंगा नदी में एक युवक डूबा, ऐसे बचाया गया
नई टिहरी, ब्यूरो। ऋषिकेश के पास ब्यासी पुलिस चौकी इलाके में दोस्तों के साथ घूमने आया गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का एक युवक गंगा नदी को तैर कर पार करते करते बीच में ही हाँफ गया। गंगा नदी के बीच तक पहुंचने के बाद तेज बहाव को युवक पार नहीं कर पाया और लहरों में दूर तक बह गया। किसी तरह युवक के बहकर डूबने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस चैकी से सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई।
युवक के बहने की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम को मौके पर जानकारी मिली कि गंगा में बहा युवक अपने दोस्तों के साथ ब्यासी घूमने के लिए आया था। युवक नदी के एक किनारे से तैरकर दूसरे किनारे तक जाने का प्रयास कर रहा था। अचानक नदी के बीच में पानी की लहरों की वजह से युवक नदी के बहाव के साथ बहने लगा। एसडीआरएफ टीम त्वरित रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग से 150 मीटर गहरी खाई से होते हुए नदी के किनारे पर पहुंची व सर्चिंग की गई। एसडीआरएफ टीम को गंगा नदी के किनारे बेहोशी की हालत में युवक दिखा। प्राथमिक उपचार और होश में आने के बाद उसने अपना नमा सुमित निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश बताया। होश में आने के बाद एसडीआरएफ टीम ने रस्सी के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर युवक को परिजनों के सुपुर्द किया गया।