अब उत्तराखंड के इस सरकारी विभाग में तैनात कार्मिकों के सारे अटैचमेंट हुए निरस्त, देखें आदेश
अब उत्तराखंड के इस सरकारी विभाग में तैनात कार्मिकों के सारे अटैचमेंट हुए निरस्त, देखें आदेश
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के एक और विभाग में अब कार्मिकों के अटैचमेंट समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है। सीएम धामी के सचिवालय-विधानसभा के बाद मंत्री गणेश जोशी के कृषि विभाग और अब मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत के सहकारिता विभाग में जगह-जगह तैनात कार्मिकों के सम्बद्धीकरण तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मंत्री धन सिंह रावत के निर्देश के बाद सहकारी विभाग के निबंधक आलोक कुमार पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार, ‘‘मंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा सहकारिता, उच्च शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा के कार्यालय पत्र संख्या 1149/मंत्री/ वी०आई०पी० सह० / चि०स्वा0/2022/ दिनांक 17.06.2020 के निर्देशों के कम में समस्त जनपदों/मण्डलीय कार्यालयों एवं विभिन्न शीर्ष सहकारी, अन्य संस्थाओं में सम्बद्ध कार्मिकों का सम्बद्धीकरण जो किसी भी स्तर से किया गया हो, को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। समस्त जिला सहायक निबन्धकों को निर्देशित किया जाता है कि अपने जनपद के अन्तर्गत कार्यरत सहकारी निरीक्षक वर्ग -1 एव वर्ग-2 की नवीन तैनाती विकास खण्ड एवं तहसील स्तर पर करना सुनिश्चित करें एवं कृत कार्यवाही से एक सप्ताह के अन्तर्गत अवगत करायें। भविष्य में किसी भी कार्मिक का सम्बद्धीकरण अधोहस्ताक्षरी के अनुगति के बिना न किया जाये।