दिल्ली में विस्फोट के बाद CM धामी ने DGP को दिया सख्त निर्देश; प्रदेश में हाई अलर्ट, सीमाओं पर विशेष निगरानी
Following the Delhi blast, CM Dhami issued strict instructions to the DGP; the state is on high alert and borders are under special surveillance.

दिल्ली में विस्फोट के बाद CM धामी ने DGP को दिया सख्त निर्देश; प्रदेश में हाई अलर्ट, सीमाओं पर विशेष निगरानी
दिल्ली विस्फोट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक को दिया सख्त निर्देश प्रदेश में हाई अलर्ट, सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जाए।
सीएम धामी ने दिल्ली में ब्लास्ट की घटना को बताया अत्यंत दुखद और चिंता का विषय।
मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताई, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
भीड़भाड़ और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को किया जाए और अधिक मजबूत, संदिग्ध गतिविधियों पर रखी जाए पैनी नजर।
मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दिल्ली स्थित लाल किले के समीप हुए कार धमाके के दृष्टिगत राज्य में High Alert जारी
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने राज्य भर में हाई अलर्ट जारी किया है।
राज्य के सभी जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं, संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल तथा अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान के निर्देश जारी किए गए हैं।
सभी जिला प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने, गश्त एवं चेकिंग बढ़ाने, तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की त्वरित सूचना एवं सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी जनपदों में चीता मोबाइल यूनिट्स, पेट्रोल कार्, बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) तथा डॉग स्क्वाड को सक्रिय कर दिया गया है। इनकी टीमों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर सघन तलाशी एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। राज्य स्तर पर सभी गतिविधियों की निगरानी पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम से की जा रही है।
पुलिस महानिदेशक ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या डायल 112 पर दें। राज्य पुलिस पूर्ण सतर्कता के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।




