ब्रेकिंग-कांग्रेस नेता के आश्रम में घुसा विशालकाय अजगर, मचा हड़कंप; स्नैक मैन भोला ने ऐसे किया काबू
ब्रेकिंग-कांग्रेस नेता के आश्रम में घुसा विशालकाय अजगर, मचा हड़कंप; स्नैक मैन भोला ने ऐसे किया काबू
हरिद्वार, हरिद्वार में एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के आश्रम में उस वक्त अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया जब एक विशालकाय अजगर आश्रम के अंदर घुस आया। आनन-फानन में किसी तरह वन विभाग को सूचना दी गई और फिर अजगर को काबू कर चीला के घने जंगल में छोड़ दिया गया। आश्रम में अजगर घुसने से लोगों में दहशत का माहौल रहा।
बता दें कि आज मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतपाल ब्रह्मचारी के आश्रम में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एक 50 किलो वजनी और करीब 10 फीट लंबा विशालकाय अजगर घुस गया। अजगर को देखने के बाद आनन-फानन में आश्रम संचालकों की ओर से यह सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद स्नैक मैन के नाम से मशहूर भोला करीब 1:30 बजे दोपहर आश्रम पहुंचा और इस विशालकाय अजगर को पकड़ लिया। भोला ने बताया कि यह अजगर करीब 10 फीट लंबा और 50 किलो वजनी है। अजगर को काबू में करने के बाद उसे चीला के घने जंगलों में छोड़ दिया गया है।