Breaking-सिविल सर्विसेज हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची उत्तराखंड की टीम
शानदार प्रदर्शन: सिविल सर्विसेज हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची उत्तराखंड की टीम
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड सचिवालय की पुरुष हॉकी टीम अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज हॉकी प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में पहुंच गई है। उत्तराखंड सचिवालय की पुरुष हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी टीमों को हराते हुए पहली बार अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। आज हुए क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तराखंड की टीम ने मेजबान मध्य प्रदेश की टीम को 9 –1 से पराजित किया, उत्तराखंड के टीम से कप्तान वरुण बेलवाल ने पांच, महेश्वर ने तीन, अशोक एवं मोहित ने एक–एक गोल किया।
इससे पहले उत्तराखंड सचिवालय के टीम ने अपने पूल में शीर्ष पर रहकर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई। टीम का सेमीफाइनल कल 29 जून को मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में होगा। टीम के कप्तान उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल ने बताया कि उत्तराखंड की टीम के सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तराखंड सचिवालय की हॉकी टीम के सेमी फाइनल पहुंचने पर खेल मंत्री रेखा आर्या, खेल सचिव अभिनव कुमार, खेल निदेशक जी एस रावत, संयुक्त निदेशक खेल धर्मेन्द्र भट्ट, संयुक्त निदेशक एस के सारकी, उप निदेशक मनोज शर्मा, सहायक निदेशक एसके डोभाल, शबाली गुरुंग जिला क्रीड़ा अधिकारी ,राजेश ममगाई, अख्तर अली ,रशिका सिद्दीक़ी ,रवि रौतेला आदि ने बधाई दी हैं और सेमीफाइनल मैच के शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।