Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

अंडरवर्ल्ड डाॅन दाऊद इब्राहिम का गुर्गा पैरोल पर जेल से आया हल्द्वानी और हो गया फरार

दाऊद के जीजा के हत्यारे और क्राइम रिपोर्टर जेडे की मौत मामले में काट रहा है उम्रकैद की सजा

कोर्ट ने दाऊद इब्राहिम के गुर्गे दीपक सिसौदिया को उम्रकैद के साथ ही 10 लाख की जुर्माना अदा करने की सुनाई थी सजा

एक जनवरी 2022 को तीन माह की पैरोल पर आया था जेल से बाहर, महाराष्ट्र पुलिस ने दर्ज की हल्द्वानी में एफआईआर

हल्द्वानी/देहरादून, ब्यूरो। पैरोल पर जेल से बाहर आया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का हल्द्वानी निवासी एक गुर्गा फरार हो गया है। महाराष्ट्र पुलिस ने इस संबंध में जीरो एफआईआर दर्ज कर उसे उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ट्रांसफर किया फिर हल्द्वानी में इस मामले को रेफर किया गया है। बता दें कि अंडरवर्ल्ड डाॅन दाऊद इब्राहिम के जीजा की हत्या का बदला लेने वाला दीपक सिसौदिया जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है। दीपक दलवीर सिंह सिसौदिया जेल से पैरोल पर बाहर आया, लेकिन नियत समय पर वापस जेल नहीं पहुंचा। महाराष्ट्र पुलिस इसे लेकर अलर्ट हो गई है औरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि क्राइम रिपोर्टर ज्योतिर्मय डे उर्फ जेडे की हत्या में भी उसका नाम सामने आया था। उम्र कैद की सजा काट रहा दीपक तीन माह की पैरोल पर हल्द्वानी आया था, लेकिन वापस महाराष्ट्र की अमरावती जेल नहीं पहुंचा। मुंबई पुलिस दीपक की तलाश कर रही है और हल्द्वानी कोतवाली में उसके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उसके खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी मोहन मंगलव चव्हान ने महाराष्ट्र में जीरो एफआईआर दर्ज की। पीएचक्यू के आदेश के बाद हल्द्वानी कोतवाली में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा दर्ज रिपोर्ट हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज की गई। अमरावती जेल में दीपक 5304 नंबर का कैदी है और उस पर मकोका समेत धारा 3(2), 3(4), 120बी, 302, 149, 34, 143, 147, 148 के तहत कोर्ट ने उम्र कैद के साथ 10 लाख रुपए जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई थी। अब दीपक के खिलाफ धारा 224 के तहत एक और रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें कि डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के पति इब्राहिम पारकर की हत्या कर दी थी। इस हत्या को गवली गैंग के शूटर शैलेश हलदनकर और विपिन शोरे ने अंजाम दिया था। जिसके बाद दाऊद के इशारे पर जेजे अस्पताल में भर्ती शैलेस हलदनकर को मौत के घाट उतार दिया गया।

गौरतलब है कि 12 नवंबर 1992 को सौत्या समेत 25 खतरनाक शूटर मुंबई के जेजे अस्पताल में घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर शैलेश हलदनकर को भून दिया। करीब 500 राउंड गोलियां चलीं और इस वारदात को अंजाम देने वाले में एक नाम हल्द्वानी के दीपक दरवीर सिंह सिसोदिया का है। मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा दीपक पैरोल पर आया था और अब फरार है। इसके अलावा मुंबई में 11 जून, 2011 को क्राइम रिपोर्टर ज्योतिर्मय डे उर्फ जेडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें भी हल्द्वानी के दीपक का नाम भी सामने आया था। बता दें कि दीपक दलवीर सिंह सिसौदिया रामपुर रोड पर जीतपुर नेगी इलाके का रहने वाला है। महाराष्ट्र पुलिस की ओर से दर्ज जीरो एफआईआर के अनुसार विगत 1 जनवरी 2022 को दीपक दलवीर सिंह सिसौदिया ने तीन महीने की पैरोल ली थी। वह हल्द्वानी आया था और 8 मार्च को उसे अमरावती जेल में आमद दर्ज करानी थी, लेकिन वह वापस नहीं पहुंचा। उसके खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी मोहन मंगलराव चव्हान ने महाराष्ट्र में जीरो एफआईआर दर्ज की। पीएचक्यू के आदेश के बाद हल्द्वानी कोतवाली में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा दर्ज रिपोर्ट हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज की गई। अमरावती जेल में दीपक 5304 नंबर का कैदी है और उस पर मकोका समेत धारा 3(2), 3(4), 120बी, 302, 149, 34, 143, 147, 148 के तहत कोर्ट ने उम्रकैद के साथ 10 लाख रुपए जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button