इस अंग्रेजी शराब की दुकान पर बीयर बोतल पर हो रही थी ₹20 की ओवर रेंटिग, कटा ₹75000 का चालान
इस अंग्रेजी शराब की दुकान पर बीयर पर हो रही थी ₹20 की ओवर रेंटिग, कटा ₹75000 का चालान
डीएम के पास शिकायत आने के बाद गुप्त तरीके से आबकारी विभाग की टीम ने मारा दुकान पर छापा
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून एक शराब ठेके पर अंग्रेजी शराब की दुकान पर बीयर की बोतल पर ₹20 ज्यादा लेन आया गया जिसस आबकारी विभाग की टीम ने निरीक्षण के दौरान यह ओवर रेटिंग पकड़ी और मौके पर ही ₹20 ज्यादा लेने पर ₹75000 का चालान काट दिया। डीएम देहरादून के निर्देश पर इससे पहले भी आपकारी विभाग तमाम अन्य दुकानों के अलग-अलग नियमों का पालन न करने पर चालान काट चुका है।
बता दें कि डीएम देहरादून डाॅ. आर राजेश कुमार ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी को अवस्थित शराब की दुकानों में ‘यहाँ पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है, का बैनर/फ्लैक्स लगाने तथा शराब की ओवर रेटिंग करने व बैनर पोस्टर चस्पा न करने वाली दुकानों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।
जिलाधिकारी को प्राप्त हुई शिकायत पर आज आबकारी विभाग के टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गोपनीय तरीके से विदेशी मदिरा दुकान डांडालखौंड में शराब विक्रेता से बीयर एवं शराब की बोतल क्रय की गई। इस दुकान में बीयर की प्रति बोटल पर 20 रूपये अतिरिक्त ओवर रेटिंग करते हुए पाया गया, जिस पर टीम ने मौके पर ही ₹75000 का चालान किया।
जनपद अवस्थित शराब की दुकानों के निरीक्षण के दौरान डांडालखौंड स्थित विदेशी शराब की दुकान में प्रति बीयर की बोटल पर एम.आर.पी. से 20 रूपये अतिरिक्त लिया जाना पाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए 75 हजार का चालान किया गया। टीम द्वारा इस दुकान के अनुज्ञापी एवं विक्रेता को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करेंगे। दुकान में किसी भी प्रकार की ओवर रेटिंग न हो इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें। दुकान में ‘‘यहां पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है’’ का पोस्टर बैनर ठीक प्रकार से चस्पा होना चाहिए। तथा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होने पर निर्धारित प्राविधानों के अनुसार सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई। जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया कि जनपद में शराब की ओवर रेटिंग न हो इसके लिए आबकारी विभाग को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं तथा अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही करने तथा बार-बार इसकी पुनरावृत्ति होने पर निर्धारित प्राविधानों के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।