रुड़की महापौर गौरव गोयल BJP से 6 साल के लिए निष्कासित, जानें पार्टी ने क्यों उठाया ये कदम
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड भाजपा ने रुड़की मेयर गौरव गोयल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्कासित किया गया है। वह लगातार अनुशासनहीनता और निगम में पार्टी पार्षदों के साथ विवाद और पार्टी के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे थे। यही नहीं मेयर गौरव गोयल का एक ऑडियो टेप भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें वह रिश्वत लेने की बात कर रहे हैं। फॉरेंसिक जांच में उनकी आवाज सही पाई गई जिसके बाद पार्टी ने यह बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए उन्हें भाजपा से निष्कासित कर दिया है
उत्तराखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की ओर से पहले से ही मेयर गौरव गोयल से संबंधित शिकायतें मिल रही थी। पार्टी विरोधी गतिविधियों को देखते हुए उन्हें भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है। रुड़की में भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई कहीं न कहीं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के लिए भी नाक का सवाल बन चुका था। देखा जाए तो मदन कौशिक हरिद्वार से ही विधायक हैं और पूर्व में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं। ऐसे में उनकी आपसी खींचतान सियासी गलियारों में चर्चाओं का विषय भी रहा। इसके अलावा मेयर गौरव गोयल का रिश्वत लेने समय ऑडियो टेप भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।