बाड़ीछीना में ईंटों से भरा ट्रक और पौड़ी में कार रोड से पलटी, ट्रक चालक जिंदा दफन; ऐसे निकाल शव

बाड़ीछीना में ईंटों से भरा ट्रक और पौड़ी में कार रोड से पलटी, ट्रक चालक जिंदा दफन; ऐसे निकाल शव
अल्मोड़ा, ब्यूरो। अल्मोड़ा जनपद के बाड़ीछीना इलाके में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ईंटों से भरा ट्रक पलट गया। बेकाबू होने के बाद पलटे इस ट्रक के नीचे दबने ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक में लदी ईंटें भी चारों ओर बिखर गई। ट्रक के नीचे दबे चालक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस और राजस्व विभाग को दी। इसके बाद अल्मोड़ा से रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और चालक के शव को किसी तरह बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
बता दें कि आज सुबह ही यह दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में बाड़ीछीना कस्बे से आगे भवन निर्माण सामग्री से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा पलटा गया। हादसे में ट्रक चालक पंकज सिंह धपोला के ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गयी। राजस्व उपनिरीक्षक पांडेतोली कृपाल सिंह बेलवाल ने बताया काफी मशक्कत के बाद शव निकाल लिया गया है। चालक के शव की रेस्क्यू के लिए अल्मोड़ा से एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पहुंची। इसके बाद ट्रक चालक के शव निकाला गया। ट्रक भवन निर्माण सामग्री से लदा होने के चलते शव निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मृतक के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।
वहीं, दूसरी ओर गढ़वाल मण्डल मुख्यालय के पौड़ी में विकास भवन के समीप लगातार हो रही बारिश के चलते पुस्ता ढह गया जिससे रोड पर पार्क किया गया एक वाहन सड़क से नीचे जा गिरा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जो कि गुणवत्ता के साथ नहीं किया जा रहा है। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बताया कि बारिश होने के चलते पुस्ता टूट कर गया जिससे एक कार सड़क से नीचे जा गिर गई। आने वाले समय में इस तरह की कोई घटना न घटे इसको लेकर इस पूरे निर्माण कार्य की जांच होनी चाहिए और जो दोषी हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। ईओ प्रदीप ने इस पूरे मामले में नगर पालिका मामले का संज्ञान लेते हुए आज घटनास्थल पर निरीक्षण भी किया और कहा कि अगर इस पर जो व्यक्ति दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।