दर्दनाक हादसाः कुल्लु जिले की सैंज घाटी में स्कूल बस खाई में गिरी, 16 की मौत; बस के उड़े परखच्चे
- दर्दनाक हादसाः कुल्लु जिले की सैंज घाटी में स्कूल बस खाई में गिरी, 16 की मौत
मृतकों को मिलेगा सात-सात लाख मुआवजा, मुख्यमंत्री ने दिए हादसे की न्यायिक जांच के आदेश
शिमला, ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आज सुबह करीब आठ बजे एक दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के सैंज घाटी में नियोली-शानसेरा मार्ग पर जांगला इलाके के पास एक स्कूल बस सुबह करीब साढ़े आठ बजे बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस में सवार 16 लोगों की मौत की अभी तक पुष्टि हो चुकी है। घायलों को मौके से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। यह हादसा सुबह करीब साढ़े 8 बजे हुआ जब यह स्कूल बस नियोली से शानसेरा की ओर जा रही थी। वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू के सैंज में हुए बस हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया है। उन्होंने इस बस हादसे पर गहरा दुःख जताते हुए मुकहा कि घायलों की हरसंभव मदद की जाएगी और उन्हें बेस्ट ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार ने हादसे में मरे बस सवार के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
दरअसल, सैंज घाटी में एक निजी स्कूल बस सोमवार सुबह गहरी खाई में गिर गई। बस में सवार 16 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि हासदा लगभग साढ़े आठ बजे हुआ। बस शैंशर से सैंज की तरफ आ रही और जंगला गांव के निकट यह असंतुलित होकर साथ लगती खाई में जा गिरी। हासदे में 16 लोगों के मरने की सूचना है। इनमें से एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
दूसरी ओर इस संबंध में जिला उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि अब तब लगभग छह शव बाहर निकाले जा चुके हैं, जबकि कई लोग अभी भी बस के अंदर दबे और पहाड़ी पर छिटके बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए, जबकि केंद्र सरकार ने दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।