School Bus को तेज रफ्तार डंपर ने NH 74 पर मारी भीषण टक्कर, मची चीख-पुकार; इतने बच्चे थे सवार
स्कूल बस को तेज रफ्तार डंपर ने मारी भीषण टक्कर, मची चीख-पुकार
रुद्रपुर, ब्यूरो। उत्तराखंड में मंगलवार को एक के बाद एक कई दर्दनाक हादसे हुए हैं। गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल तक सिलसिलेवार कई सड़क हादसे हुए जिसमें कई लोग जहां अकाल मौत मरे हैं, वहीं कई लोग जिंदगी और मौत के बीच झूलते हुए बाल-बाल बचे हैं। एनएच-74 पर आज एक दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया। किच्छा की एक स्कूल बस को एक तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से भीषण टक्कर मारी जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि हादसे में छह बच्चे गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।
School Bus को तेज रफ्तार डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, मची चीख-पुकार; कई गंभीर चोटिल, कई के अंग फ्रैक्चर
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार डंपर ने एक करीब 25 छात्रों और स्टाफ से भरी स्कूल बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। हालांकि गनीमत यह रही कि बस टक्कर के बाद पलटी नहीं, अगर बस पलट जाती तो हादसे में कई स्कूली बच्चों और अन्य स्टाफ की मौत हो सकती थी। इस हादसे में 6 बच्चे गंभीर हुए हैं जबकि कुछ छात्रों को हल्की आई हैं। कई छात्रों के शरीर में फ्रैक्चर भी हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, वरना ज्यादा बच्चे घायल हो सकते थे। जो बच्चे हादसे में घायल हुए हैं उनके पैर और सिर पर चोटें आई हैं। सभी घायल बच्चों को रुद्रपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार सुबह साढ़े 6 बजे सितारगंज पानीपत नेशनल हाईवे-74 पर हुआ है। किच्छा स्थित सेंट पीटर स्कूल की चलती बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कई बच्चे घायल हो गए है।