दर्दनाक मौत; ब्लाॅक कार्यालय जा रहे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की कार पर गिरा बोल्डर, मचा कोहराम

ब्लाॅक कार्यालय जा रहे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की कार पर गिरा बोल्डर, दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
इंडिका विस्टा पर पहाड़ी से गिरा बोल्डर, नवनिर्वाचित प्रधान की मौत, तीन गंभीर
नई टिहरी, ब्यूरो। मानसून शुरू होते ही पहाड़ी इलाकों में लोग गिर रहे मलबे और पत्थर की चपेट में आने के कारण बेमौत मर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही केदारनाथ हाईवे पर ही एक चलती कार पर बोल्डर गिर गया था और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आज नई टिहरी जिले के अगलाड़-थत्यूड़ मार्ग पर भी ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चलती इंडिका विस्टा कार पर पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिर गया जिससे कार सवार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य ग्राम प्रधान, महिला और ठेकेदार बाल-बाल बच गए। कार पर बोल्डर गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
यह दर्दनाक हादसा अगलाड़-थत्यूड़ रोड पर गरखेत के समीप हुआ है। ग्राम प्रधान टटोर प्रातप सिंह की पत्थर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन सवार गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। नवनिर्वाचित ग्राम प्रशान प्रताप प्रधान बनने के बाद पहली बाद विकासखंड कार्यालय थत्यूड़ जा रहे थे और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना के बाद परिजनों और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। टटोर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें कि इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए नवनिर्वाचित टटोर ग्राम प्रधान प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान नीतू और ठेकेदार अर्जुन सिंह और एक महिला पुष्पा नैनबाग से नई टिहरी जिले के थत्यूड़ विकासखंड कार्यालय जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार संख्या UK 07 DZ 1953 गरखेत के पास पहुंची, कार पर एक भारी बोल्डर और मलबा गिर गया। इससे कार बेकाबू हो गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रधान बनने के बाद पहली बार विकासखण्ड कार्यालय जा रहे टटोर नैनबाग प्रधान प्रताप सिंह की मौके पर मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य सवार गंभीर घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में लाया जा रहा है। राहत बचाव में स्थानीय ग्रामीण के साथ नायब तहसीलदार उपेंद्र सिंह राणा और राजस्व पुलिस मौके पर है। हादसे के बाद नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के घर-परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।