उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, विशेष सावधानी बरतने की जरूरत

उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, विशेष सावधानी बरतने की जरूरत
देहरादून (सोनिया जखमोला)। हर साल मानसून सुहाने मौसम के साथ साथ कई प्रकार की दिक्कत भी साथ लाता है। आए दिन सड़क हादसे, बाधित सड़के , नदी नालों का उफान पर होना इसका साक्षात सबूत हैं। आज की बात करें तो आज उत्तराखंड में मौसम भारी गुजरने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, आज भी राज्य के अनेक स्थानों में तेज बारिश होगी। खासकर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी से भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
देहरादून की बात करें तो आज आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत बारिश हो सकती है। साथ ही गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है। वहीं, तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा। अगर बारिश की बात करें तो बीती रोज टनकपुर में 43.0 (mm), खटीमा में 17.5 (mm), बनबसा में 13.0 (mm) और नैनीडांडा में 8.0 (mm) बारिश दर्ज की गई।