Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

NBCC के रिटायर्ड अफसर के घर मिली अकूत सम्पत्ति, कैश गिनने को लगाई मशीनें

एनबीसीसी के रिटायर्ड अफसर के घर मिली अकूत सम्पत्ति, कैश गिनने को लगाई मशीनें

नई दिल्ली, ब्यूरो। आयकर विभाग ने एनबीसीसी के रिटायर्ड सीजीएम के घर छापा मारा तो अकूत सम्पत्ति, कैश, ज्वेलरी समेत कई सम्पत्तियों के डाॅक्यूमेंट्स मिले हैं। कैश इतना ज्यादा था कि आयकर विभाग की टीम को दो-दो नोट गिनने की मशीनें मंगवानी पड़ी हैं। एनबीसीसी के रिटायर्ड सीजीएफ उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-19 में घर में आज आयकर विभग की टीम ने छापा मारा। घर से मिले कैश और अन्य सम्पत्तियों के बारे में अभी तक पूर्व सीजीएम एनबीसीसी कोई जवाब नहीं दे पाए हैं। भ्रष्टाचार के एक मामले में घिर पूर्व सीजीएम एनबीसीसी डीके मित्तल के घर भारी मात्रा में कैश मिला है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई जांच कर रही है। इसी बीच उनके घर में भारी मात्रा में कैश मिलने की सूचना पर आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बरामद कैश को मशीनों से गिन रही है।

जानकारी के अनुसार मुताबिक एनबीसीसी के रिटायर्ड सीजीएम के घर से अभी तक तकरीबन 2 करोड़ रुपए कैश बरामद हो चुके हैं। इसके अलावा पूर्व सीजीएम डीके मित्‍तल के घर से भारी मात्रा में ज्‍वेलरी और अन्य सम्पत्तियों के कागजात भी मिले हैं। पूर्व सीजीएम अपने घर से बरामद रकम और ज्‍वेलरी का ब्‍योरा फिलहाल इनकम टैक्‍स अधिकारियों को नहीं बता पाए हैं। मौके पर रुपयों की गिनती जारी है। इसके लिए नोट गिनने वाली दो मशीनें लगाई गई हैं। घर से मिले प्रापर्टी के अन्य दस्तावेज और कैश को लेकर आयकर विभाग की टीम पूर्व सीजीएम डीके मित्तल से पूछताछ कर रही है। बता दें कि एनबीसीसी के सीजीएम रहे डीके मित्‍तल के खिलाफ भ्रष्‍टाचार के एक मामले की जांच सीबीआई कर रही है। वहीं, आज कैश मिलने की सूचना के बाद इनकम टैक्‍स की टीम नोएडा के सेक्‍टर-19 स्थित डीके मित्‍तल के घर पहुंची। भारी मात्रा में कैश की बरामदगी के बाद नोटों की गिनती जारी है। दो मशीनों से नोटों की गिनती की जा रही है। अभी तक पूरी रकम की गिनती नहीं हो सकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button