तोताघाटी में बदरीनाथ NH किनारे सेल्फी ले रहा युवक खाई में गिरा, दर्दनाक मौत; ऐसे निकाला शव
सेल्फी ले रहा युवक गहरी खाई में गिरा, दर्दनाक मौत; ऐसे किया रेस्क्यू
देहरादून/नई टिहरी, ब्यूरो। बदरीनाथ हाईवे पर ऋषिकेश से पहुंचे तोताघाटी तीन युवकों में से एक सेल्फी लेने के चक्कर में फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। युवक के साथ आए दो दोस्त भी फोटो खींच रहे थे। हादसे का शिकार हुआ युवक तोताघाटी के एक डेंजर प्वाइंट पर नदी की ओर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। टिहरी और पौड़ी दोनों जिलों की पुलिस रेक्स्क्यू कर युवक को निकाल रही है। जिस खाई में युवक गिरा है वहां तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता भी नहीं है। बाद में रस्सी के सहारे युवक का शव एसडीआरएफ के जवानों ने निकाल लिया है।
दअसल, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के तोताघाटी में एक युवक सेल्फी लेेते वक्त गहरी खाई में जा गिरा। साथ गए दो युवकों ने राह चल रहे लोगों को रोकते हुए मदद की गुहार लगाई। लेकिन युवक पत्थरों से टकराने के बाद करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। युवक तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है। मौके पर पहुंचे पौड़ी के सीओ और स्थानीय लोगों ने देवप्रयाग पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस और एसडीआरएफ आने के बाद युवक का रेस्क्यू किया गया।
बता दें कि आज रविवार को तीन युवक ऋषिकेश की तरफ से देवप्रयाग की ओर जा रहे थे। रास्ते में तोता घाटी में युवक सेल्फी और फोटो खींचने के लिए रुके। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक तोताघाटी के ठीक गंगा नदी की तरफ सड़क किनारे सेल्फी ले रहा था। इसी समय युवक का पैर फिसल गया। देखते ही देखते युवक लुढ़क कर पत्थरों से टकराते हुए करीब 200 मीटर नीचे जा गिरा। इस दौरान युवक बेसुध दिख रहा है। लोगों का कहना है कि युवक मुश्किल जिंदा होगा। इधर, कुछ लोग मौके पर जुटे लेकिन खाई में जाने का कोई रास्ता न होने से रेस्क्यू नहीं कर पाए। पुलिस और एसडीआरएफ टीम आने के बाद युवक का रस्सियों से रेस्क्यू किया गया। अस्पताल ले जाने पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।