पैरोल जम्प कर विगत 5 वर्षों से फरार चल रहे शातिर बदमाश को दून पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
The Dehradun police arrested a notorious criminal who had jumped parole and was on the run for the past 5 years

पैरोल जम्प कर विगत 5 वर्षों से फरार चल रहे शातिर बदमाश को दून पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
- चोरी तथा आर्म्स एक्ट के अभियोग में गिरफ्तार अभियुक्त वर्ष 2020 में गया था जेल
- कोविड के दौरान 90 दिन की पैरोल पर आया था जेल से बाहर
- पैरोल के बाद अभियुक्त जिला कारागार में आत्म समर्पण न करते हुए लगातार चल रहा था फरार
- एसएसपी देहरादून द्वारा फरार चल रहे अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारियों को दिये है निर्देश
देहरादून, ब्यूरो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों वांछित/ईनामी/पैरोल पर रिहा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित करते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में वर्ष 2019 व 2020 में चोरी तथा आर्म्स एक्ट के अभियोग में अभियुक्त इवांसू चांदना उर्फ गोल्डी जेल गया था, जिसे जिला कारागार देहरादून से कोविड के दौरान दिनांक 31/03/2020 को 90 दिवस के पैरोल पर रिहा किया गया था, अभियुक्त द्वारा निर्धारित समयावधि के बाद भी न ही मां0 न्यायालय के समक्ष आत्मसमपर्ण किया गया और न ही विचाराधीन वाद में जमानत प्राप्त की गई।
अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर मा० न्यायालय द्वारा उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे, जिस पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए देहरादून के प्रेमनगर थाना की पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त इवांसू चांदना उर्फ गोल्डी पुत्र रवि कुमार को मियांवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
The Dehradun police arrested a notorious criminal who had jumped parole and was on the run for the past 5 years
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
ईवांशु चांदना उर्फ गोल्डी पुत्र रवि कुमार निवासी मन्नूगंज कोतवाली नगर देहरादून हाल पता हर्रावाला बड़ौदा बैंक वाली बगल की गली थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष
*पुलिस टीम -*
1- उ०नि० सतेंद्र सिंह
2- का0 शरत कुमार
3- कां० रॉबिन सिंह




