Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

उत्तराखंड शिक्षा निदेशालय ने इन प्रधानाध्यापकों को दी राहत, दुर्गम से भेजा सुगम; देखें सूची

उत्तराखंड शिक्षा निदेशालय ने प्रधानाध्यापकों को दी राहत, दुर्गम से भेजा सुगम, देखें तबादला सूची

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में कई विभागों में तबादलों का दौर जारी है। कई अहम विभागों के साथ शिक्षा विभाग में हर दूसरे दिन तबादलों के आदेश जारी किए जा रहे हैं। अब प्रदेश के शिक्षा विभाग में तैनात कई प्रधानाध्यापकों के तबादले हुए हैं। कई प्रधानाध्यपकों को दुर्गम क्षेत्र से सुगम में अनिवार्य रूप से स्थानांतरित किया गया है। बता दें कि शिक्षा राज्य का एक ऐसा विभाग है, जहां तबादले लगतार जारी हैं। कुछ दिन पहले ही शिक्षकों को इधर से उधर किया गया था। अब प्रधानाध्यपकों को दुर्गम से सुगम में भेजा गया है।

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश के अुनसार, ‘‘उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिये वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम-2017 की धारा 16 (1) के अन्तर्गत गठित स्थानान्तरण समिति की संस्तुति एवं स्थानान्तरण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में निहित प्रविधानों के अनुसार शैक्षिक अध्यापन (अधीनस्थ राजपत्रित) सेवा (लेवल-10 वेतनमान रू0 56100- 177500) समूह ख में शासनादेश सं0-46628/2022 कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-2 दि० 030.06.2020 के प्रस्तर- 3 में विहित व्यवस्था अनुसार पात्र कार्मिकों का अधिकतम 15 प्रतिशत की सीमा के अन्तर्गत कार्यरत निम्नांकित प्रधानाध्यापकों को अधिनियम-2017 की धारा 17 (1) (ग) दुर्गम क्षेत्र से सुगम क्षेत्र में अनिवार्य रूप से स्थानान्तरित किया जाता है। देखें तबादला सूची, किस प्रधानाध्यापक को किस स्कूल की जिम्मेदारी सौंपी गई है…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button