Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजस्वास्थ्यहिमाचल
Trending

इस जिला कारागार में 23 पुरुष और 1 महिला कैदी HIV AIDS पाॅजीटिव, हड़कंप; ऐसे हुआ खुलासा

इस जिला कारागार में 23 पुरुष और 1 महिला कैदी HIV AIDS पाॅजीटिव, हड़कंप; ऐसे हुआ खुलासा

सहारनपुर, ब्यूरो। जिला कारागार सहारनपुर में सजा काट रहे 23 पुरुष और एक महिला कैदी की रिपोर्ट एचआईवी पाॅजीटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है। ये खुलासा तब हुआ जब उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने एक स्वास्थ्य शिविर में इन सभी के सैंपल जांच के लिए लिए। इस रिपोर्ट को स्वास्थ्य विभाग के अफरों ने शासन और उच्च स्तरीय अफसरों को भेज दिया है। वहीं, जेल अधीक्षिका अनिता दुबे के अनुसार कारागार में 24 एचआईवी पाॅजीटिव कैदी सजा काट रहे हैं। इनमें से छह का हाल ही में एक स्वास्थ्य जांच शिविर में पता चला है।

आपको बता दें कि जिला कारागार सहारनपुर में 2200 से अधिक कैदी सजा काट रहे हैं। इनकी जांच के लिए पिछले माह 15 से 21 जून तक शिविर लगाया गया था। शिविर में कई कैदियों टीबी के लक्षण थे। इनकी एचआईवी जांच करवाई कई तो वह पाॅजीटिव निकले। जानकारी के अनुसार इनमें अधिकतर कैदी ड्रग एडिक्ट हैं। नोडल अधिकारी डॉ. रणवीर सिंह के अनुसार 24 कैदियों में एचआईवी संक्रमण पुष्टि हुई है। जेल में पांच माह में दो बार जांच शिविर लगाया गया था। इनकी रिपोर्ट अब आई है। इनमें टीबी और एड्स के लक्षण देखते हुए सैंपल लिए गए थे। वहीं, अब सहारनपुर जिला कारागार प्रशासन इन कैदियों की हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है। इन कैदियों को इलाज के लिए राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी और एंटी रेट्रो वायल थेरेपी सेंटर (एआरटी सेंटर) को लेटर भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जो कैदी एचआईवी संक्रमित मिले हैं, वे सभी ड्रग एडिक्ट हैं। नशे के चलते ही उनकी गिरफ्तारी हुई है। इनमें से अधिकांश गंगोह, बेहट, देवबंद और मिर्जापुर के कैदी हैं। ये कैदी पांच से सात माह के अंतराल में जिला कारागार सहारनपुर में सजा काटने के लिए आए हैं। स्वास्थ्य विभाग अब इन कैदियों के परिवारों की जानकारी लेकर उनके सैंपल लेने की तैयारी भी कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button