Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

बरसाती नाला बना ‘काल’ : दून के आमवाला तरला में बह गई दो मासूम बेटियां, एक का शव बरामद


बरसाती नाला बना ‘काल’ : दून के आमवाला तरला में बह गई दो मासूम बेटियां, एक का शव बरामद

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड की राजधानी में बारिश के बाद बरसाती नाले उफान पर हैं। आज बुधवार को देहरादून के आमवाला तरला में पानी के तेज बहाव में दो मासूम बच्चियाँ बह गई। एक बची का शव SDRF की टीम ने बरामद कर लिया है। जबकि दूसरी के शव की तलाश जारी है। उत्तराखंड SDRF की टीम लापता बच्ची की तलाश में जुटी हुई है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ और एसपी सिटी ने परिजनों को ढांढस बंधाया। बच्चियों के बहने की सूचना से मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। बरसाती नाले में दो मासूम बच्चियों की बहन के बाद हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मानसून की शुरुआत में ही इस बार अतिवृष्टि की जगह जगह से खबरें सामने आ रही है, जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। कई लोग आसमान से बरस रही आफत की बारिश के बाद पैदा हुए हालात से बेमौत मर रहे हैं।

देहरादून के थाना रायपुर इलाके के आमवाला तरला में भारी बारिश के बाद उफनाए बरसाती नाले में दो बच्चियाँ बह गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद Police और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाले के तेज बहाव में बह जाने की सूचना SDRF पोस्ट सहस्रधारा को दी। फिर वहाँ से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

बता दें तेज़ नाले का पानी अचानक आने से उसमें दो बच्चियां रचना (8) और खुशी (7) बह गई। SDRF रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि चौहान द्वारा बताया गया की नाले में बारिश के बाद पानी का बहाव बहुत तेज हो गया था। टीम ने सर्च अभियान चलाकर एक बच्ची का शव बरामद कर लिया है। दूसरी बच्ची की तलाश जारी है। SDRF की टीम का सर्च अभियान जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button