Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

दुःखदः बदरीनाथ NH से बेकाबू अल्टो उफनती गंगा में गिरी, चार लोग कार समेत लापता

दुःखदः बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला से बेकाबू अल्टो कार गंगा में गिरी, चार लोग और कार लापता

मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम

गंगा का जल स्तर अधिक होने से रेस्क्यू में हो रही दिक्कत

देहरादून/ऋषिकेश, ब्यूरो। उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसों में लोग हताहत हो रहे हैं। आज तड़के पांच बजे बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला के पास एक कार अनयंत्रित होकर गंगा में जा गिर गर गई। अल्टो कार में चार लोग सवार बताए जा रहे हैं। कार समेत चारों लोग गंगा में लापता बताए जा रहे हैं। नदी किनारे दो मोबाइल, बैग कार की नंबर प्लेट के आधार पर वाहन पंकज शर्मा निवासी शास्त्रीनगर मेरठ का बताया जा रहा है। उनके परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि कार को लेकर मेरठ से केदारनाथ के लिए निकले थे। वापस आते समय उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। वहीं, जब इस संबंध में एआरटीओ ऋषिकेश से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि आरटीओ कार्यालय मेरठ में यह वाहन दिनेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी के 219 शास्त्रीनगर, मेरठ उत्तर प्रदेश के नाम से पंजीकृत है।

बता दें कि आज तड़के हुए इस दुःखद हादसे की पुष्टि कौड़ियाला के एक दुकानदार ने की है और इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौक्े पर पहुंची एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम गंगा में राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि हादसे वाली जगह पर बैग और कुछ सामान मिला है। गाड़ी का नंबर यूपी 15 एडी 2158 है। वहीं, इस संबंध में मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा खतरे के निशान पर बह रही है। गंगा का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ होने के कारण मौके पर रेस्क्यू करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नदी के किनारे दो मोबाइल और वाहन की नंबर प्लेट मिली है।

मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि यह कार पंकज शर्मा के चाचा निखिल पुत्र दिनेश कुमार निवासी शास्त्री नगर मेरठ लेकर गए थे। पंकज शर्मा के परिजनों से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि 10 जुलाई को पंकज शर्मा (52) पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी शास्त्रीनगर मेरठ, गुलवीर जैन (40) पुत्र दर्शन लाल जैन निवासी शास्त्री नगर मेरठ, नितिन (25) पुत्र राजेश निवासी शास्त्री नगर मेरठ व हर्ष गुर्जर (19) पुत्र संजय निवासी काजीपुर मेरठ उक्त आल्‍‍टो कार से केदारनाथ के लिए गए थे। कार सवार लोग बुधवार सुबह वापस आ रहे थे। सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम मौके पर शवों की तलाश में जुटी है। गंगा में पानी बहुत ज्यादा होने के कारण कार और कार सवार लोगों अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button