Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

चेन स्नैचर पुलिस की पहुंच से कोसों दूर, बदमाशों को आश्रय देने वाले अरेस्ट कर अपनी पीठ थपथपा रहे कप्तान?

देहरादून, उत्तराखंड। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विगत 28 अप्रैल 2022 को एक के बाद एक पांच चेन स्नेचिंग की वारदातें होने के बाद भी पुलिस अभी तक खाली हाथ है। पुलिस चेन स्नैचर को तो अरेस्ट नहीं कर पाई है लेकिन उन को आश्रय देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है।

आपको बता दें कि विगत 28 अप्रैल 2022 को देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित चेन स्नेचिंग की घटनाओं में वांछित अभियुक्तों को आश्रय देने वाले दो अभियुक्त को जनपद देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को विभिन्न घटना स्थलों के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन करने पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल के आसपास घटना के समय जाते हुए दिखाई दिए।

ये आरोपी हुए अरेस्ट…
1. जुगनू पुत्र बाबूराम निवासी चोर खाला सहसपुर देहरादून मूल निवासी अहमदगढ़ थाना तथा झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश
2. सोनू पुत्र बुधाराम निवासी अहमदगढ़ शामली उत्तर प्रदेश।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर सोनू जुगनू के साथ दिख रहा था। उन्हें संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान 1. कान्हा उर्फ कन्हैया तथा 2. बिल्लू निवासी झिंझाना के रूप में करते हुए सोनू को जुगनू का दोस्त होना बताया गया। इस पूरे मामले में देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया 5 चेन स्नेचिंग की घटनाएं हुई थी। इसके बाद और जो चेन स्नेचिंग की घटनाएं हुई थी उसमें हमने लगातार मॉनिटरिंग की। हमें पता चला कि सहसपुर में एक व्यक्ति रहता है। पूछताछ करने पर पता चला कि इसमें चार व्यक्ति थे जो कि इस घटना में शामिल थे। दो बाइकों पर सवार थे। आगे पूछताछ करने पर हमें पता चला कि यह झिंझाना शामली के पास के थे। फिर वहां पर हमने अपनी टीमें लगाई। वहां हमें हमारे मुखबिर से पता चला कि इसमें से दो व्यक्ति दिल्ली की तरफ गए हैं। वहां पता चला कि इसमें एक ऑटो चालक भी इनके साथ है। हमने उस ऑटो चालक को भी हिरासत में ले लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें फिलहाल चार अभियुक्त अभी भी फरार हैं। प्रत्येक आरोपी पर ₹25000 रुपए का इनाम रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button