कम नहीं हो रही कोरोना के मामलों की रफ्तार, आज भी मामले 100 पार, एक मरीज की मौत
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ते जा रहे हैं। दो-तीन दिनों से 100 से ज्यादा कोरोना के मामले रोज सामने आ रहे हैं। यही नहीं कोरोना से लोगों की रोज मौत भी हो रही है। आज भी एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों की बात करें तो आज 118 नए संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा 79 केस देहरादून जिले में दर्ज किए गए हैं। देहरादून के बाद हरिद्वार में सबसे अधिक 15 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि नैनीताल में 13 केस सामने आए हैं। इन तीन जिलों के अलावा किसी भी जिले में कोरोना के केस दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाए हैं। राज्य में अब 577 एक्टिव केस हैं। देखें आज का विस्तृत कोरोना हेल्थ बुलेटिन….
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा पहुंचा:- 94648
उत्तराखंड में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए कुल मरीज:- 90428
उत्तराखंड में आज तक के कुल एक्टिव केस:-577
उत्तराखंड में आज सामने आये कुल कोरोना के मामले:-118
उत्तराखंड में आज कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या:- 01
एक नजर जनपदवार कोरोना मरीजों के आंकडों पर
देहरादून-79
हरिद्वार-15
नैनीताल-13
उतरकाशी-03
टिहरी-02
पिथौरागढ़-02
उधमसिंहनगर-02
अल्मोड़ा-02
पौड़ी-00
रुद्रप्रयाग-00
चमोली-00
बागेश्वर-00
चंपावत-00