दर्दनाक-यहां महिला ने नदी में लगाई छलांग, बचाने कूदी भतीजी भी लापता, घर में मचा कोहराम
यहां महिला ने नदी में लगाई छलांग, बचाने कूदी भतीजी भी लापता, घर में मचा कोहराम
बागेश्वर, ब्यूरो। उत्तराखंड में लगातार नदी-नालों में लोगों की डूबने की दुखद खबरें सामने आ रही हैं। आज बागेश्वर जनपद में से भी एक और दुःखद खबर आई है। यहां सरयू नदी में कूदी चाची को बचाने के लिए कूदी भतीजी भी नदी के तेज बहाव में बह कर लापता हो गई ।दोनों ही महिलाओं का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों महिलाओं की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बागेश्वर के एक गांव निवासी महिला ने सरयू नदी में आज छलांग लगा दी। यह महिला दूसरी महिला की रिश्ते में चाची लगती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भतीजी ने चाची को डूबते हुए देखा तो बचाने के लिए वह भी सरयू नदी में कूद गई और नदी के तेज बहाव में लापता हो गई। दोनों महिलाओं के डूबने की सूचना के बाद सदमे में हैं। गमगीन माहौल में सभी का रो-रो कर बुरा हाल है
बागेश्वर की सरयू नदी में दो ग्रामीण महिलाओं ने लगाई छलांग।
बागेश्वर के विकास भवन, चौरासी मोटर मार्ग से सरयू नदि में कूदी सयालडोबा गांव की दोनों महिलाएं ।
पहली महिला के सरयू में छलांग लगाने के बाद उसे बचाने गई दूसरी महिला भी सरयू के तेज बहाव में बह गई है।
पुलिस और फायर सर्विस की टीम दोनों की खोजबीन में जुटी।
सरयू नदी में कूदी दोनों महिलाएं रिश्ते में चाची और भतीजी बताई जा रही हैं।