हरेला पर दून के इन इलाकों में लगाए आम, अमरूद, कटहल और नासपाती के पौधे

हरेला पर दून के इन इलाकों में लगाए आम, अमरूद, कटहल और नासपाती के पौधे
देहरादून, ब्यूरो। वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन रिलिजन एंड नॉलिज(वर्क) के कार्यकर्ताओं ने हरेला पर्व के चलते आज पौधा रोपण किया। इस दौरान आम, अमरूद, कटहल और नासपाती के पौधे लगाए गए। वर्क के कार्यकर्ताओं ने सुबह सात बजे क्लेमेंटटाउन केंट इलाके में झील किनारे पर पौधा रोपण किया। उसके बाद देहरादून के आई एस बी टी के निकट एम डी डी ए कॉलोनी में पौधारोपण किया जिसमें छेत्रीय लोगों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर वर्क संस्था के सभी पदाधिकारियों ने कहा कि ये कार्यक्रम बरसांत में काफी दिनों तक चलता है हमे थोड़ा समय निकाल कर कुछ पौधे इस मौसम और इस पर्व पर ज़रूर लगाने चाहिए जिससे वातावरण स्वच्छ हो और हमे साफ हवा व ऑक्सीजन मिल सके साथ ही लगाए हुए पौधों की देख रेख हो उनको पानी व खाद मिल सके जिससे वह जीवित रह सकें कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण दिवस पर जो पौधे लगाए थे उनकी भी नराई गुड़ाई की उनमे पानी डाल कर उनकी देखभाल की और कहा कि हमे शुभ अवसरों पर एक दूसरे को पौधे भेंट करने चाहिए वर्क संस्था ने प्रण किया कि हम लगाए हुए पौधों की देखभाल करते रहेंगे उन्होंने कहा कि पौधा रोपण से ज़्यादा पेड़ कटान हो जाता है जिसपर रोक लगनी चाहिए। अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए तभी उत्तराखंड के इस पर हरेला और सरकार द्वारा पर्यावरण को बचाये रखने की हक़ीक़त धरातल पर दिखाई देगी। इस अवसर पर वर्क के दानिश अफ़ज़ल,आरिफ़ वारसी,इलियास क़ुरैश,मोहम्मद फैज़ान,फर्रूख रशीद जमाल, फरमान, शाद और सालार वारसी आदि मौजूद रहे।