IAS डॉ राजेश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी, बनाया स्वास्थ्य सचिव; DM सोनिका से हटाए ये चार्ज
डीएम देहरादून के पद से हटाए गए डॉ राजेश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी, बनाया स्वास्थ्य सचिव
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर 2 आईएएस अधिकारियों के जिम्मेदारियों में फेरबदल किया है देहरादून डीएम के पद से हटाए गए डॉक्टर आर राजेश कुमार को स्वास्थ्य सचिव (प्रभारी) बनाया गया है। इसके अलावा अपर सचिव सोनिका से वर्तमान में दिए गए सभी कार्यभार हटा कार सिर्फ देहरादून जिलाधिकारी और स्मार्ट सिटी सीईओ की ही जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दूसरी ओर वेटिंग में रखे गए आईएएस डॉ राजेश कुमार को सचिव (प्रभारी), चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मिशन निदेशक, एन०एच०एम०, आयुक्त, स्वास्थ्य तथा PD/UK Health System Dev. Project की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, आज जारी किए गए आदेश के अनुसार IAS सोनिका से अपर सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नागरिक उड्डयन, मा० मुख्यमंत्री मिशन निदेशक, एन०एच०एम० PD/UK Health System Dev. Project तथा आयुक्त, स्वास्थ्य के पद से मुक्त किया गया है।