Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशराजनीतिसमाज
Trending

उत्तराखंड में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान जारी, अभी तक ये विधायक दे चुके अपना वोट

उत्तराखंड में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान जारी, अभी तक ये विधायक दे चुके अपना वोट

देहरादून, ब्यूरो। देशभर की विधानसभाओं के साथ ही आज उत्तराखंड विधानसभा में भी राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हो रहा है। उत्तराखंड के 70 विधायक भी अपना-अपना मत दे रहे हैं। विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी समेत कई मंत्री और विधायक अपने-अपने वोट डाल रहे हैं। आज सुबह दस बजे से शुरू हुई राष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया सायं पांच बजे तक जारी रहेगी। विधानसभा के कख संख्या 321 में मतदान किए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार मतदान स्थल पर मोबाइल फोन, वायरलैस सेट और कैमरा ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचक सदस्य अपना परिचय पत्र दिखाने के बाद मतदान कक्ष में प्रवेश कर रहे हैं।

उत्तराखंड में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान जारी, अभी तक ये विधायक दे चुके अपना वोट

बता दें कि आज सोमवार 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव शुरू होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वोट डालने पहुंचे। सीएम ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि एनडीए की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू की जीत होनी तय है। मतदान की प्रक्रिया मात्र एक औपचारिकता है। वहीं, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, बिशन सिंह चुफाल ने भी अपना वोट डाला। इसके अलावा निर्दलीय के साथ ही बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद और सरवत करीम अंसारी ने भी वोट डालने पहुंचे हैं। बता दें कि खबर लिखे जाने तक 59 विधायक अपना मत डाल चुके थे। जल्द ही अन्य विधायक भी अपना वोट डाल सकते हैं। परिणाम आने से पहले ही एनडीए प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू की जीत भाजपा के नेता समेत अन्य राजनीतिक विशेषज्ञ तय बता रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button