कोरोना ने बढ़ाई रफ्तार, देहरादून में ही नए केस 100 पार; बढ़ते मामलों ने बढ़ाई फिर चिंता
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने की बजाय एक बार फिर से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में कई महीनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 148 नए कोविड-19 पाॅजीटिव केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 152 लोग भी स्वस्थ हुए हैं। उत्तराखंड में एक्टिव कोरोना केस अब 666 हो चुके हैं। जनपद वार कोरोना वायरस संक्रमण की बात करें तो देहरादून में हर दिन की तरह सबसे ज्यादा 103 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। जबकि हरिद्वार में 10 और नैनीताल में 11 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अन्य जिलों में कोरोना के केस दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। वहीं, एक भी कोरोना मरीज की पिछले 24 घंटे में मौत की सूचना नहीं है। कुछ दिनों से लगातार कोरोना से लोगों की मौत की खबरें भी आ रही थीं।
अन्य जिलों की बात करें तो अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में दो, पौड़ी गढ़वाल में चार, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी गढ़वाल में दो, ऊधम सिंह नगर में चार, उत्तरकाशी में तीन और पिथौरागढ़, चंपावत व चमोली जिले में एक भी कोरोना वायरस संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया है। सुकून की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। लगातार बढ़ रहे कोरोना फिर से चिंता का सबब बनते जा रहे हैं देखें आज का विस्तृत कोरोना हेल्थ बुलेटिन..