Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

श्रमजीवी पत्रकारों ने वन विभाग और स्थानीय लोगों के साथ रोपे सैकड़ों फलदार और पत्तेदार पौधे

श्रमजीवी पत्रकारों ने वन विभाग और स्थानीय लोगों के साथ रोपे सैकड़ों फलदार और पत्तेदार पौधे

देहरादून, ब्यूरो। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जनपद देहरादून की ओर से आज बुधवार को देहरादून डोईवाला बायपास दूधली मार्ग पर त्यागी गार्डन के पास लच्छीवाला रेंज के जंगल में पौध रोपण कार्यक्रम हरेला का आयोजन किया गया। इस दौरान डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला के साथ ही श्रमजीवी पत्रकारों, स्थानीय लोगों और वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने सैकड़ों पौधे लगाए। सुबह करीब 10:30 बजे से यहां पर कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई थी। करीब 11:00 बजे डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने हाथों से पौधे लगाए। इस दौरान विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला ने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ हमें इनकी एक बच्चे की तरह देखभाल करनी होगी। तब ही यह मुहिम सफल हो सकती है। इस दौरान ग्राम प्रधान दूधली श्याम सिंह धामी, पूर्व प्रधान पति और भाजपा नेता कमल थापा, ग्रामीण सूरज राय के साथ ही देहरादून जिला इकाई के पत्रकार और वन विभाग के कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजाति सैकड़ों फलदार और पत्तेदार पौधे लगाए।

इस मौके पर देहरादून श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत और अभिनंदन शॉल ओढ़ाकर किया गया। वन विभाग के लच्छीवाला रेंज के रेंजर धर्मानंद उनियाल के साथ ही वन विभाग के कई कार्मिक और अफसर इस दौरान मौजूद रहे। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान करीब 600 फलदार और पत्तेदार पौधे लगाए गए।

जिलाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार यूनियन देहरादून के चंद्रवीर गायत्री ने इस मौके पर विशिष्ट अतिथि महोदय का धन्यवाद किया गया, जिनके सहयोग से कार्यक्रम का सफल संयोजन हुआ। उन्होंने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महामंत्री दीपक जुयाल, कोषाध्यक्ष, सचिव व सभी श्रमजीवी साथियों और वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार जताया।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेश डंडरियाल वरिष्ठ समाज सेवी हेमा बोरा, विवेक, अर्जुन, अवनीश, अवतार सिंह, शीशपाल नेगी, वरिष्ठ पत्रकार आशीष डोभाल, रेखा भंडारी,बाबू राम बौड़ाई, बड़कली निवासी सूरज राय, दुधली चौकी व मोथोरोवाला चौकी की टीम के साथ ही वन विभाग के दारोगा छत्रसाल सिंह बिष्ट, अशोक घिल्डियाल, वनरक्षक धर्म सिंह राणा, संजू गुसाईं, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र पवार, राजेंद्र डोभाल, मंजू चौहान और वीट सहायक राकेश कुमार मौजूद रहे। पौधरोपण कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम स्थल से चंद कदम की दूरी पर स्थित वेडिंग पॉइंट में सभी को भोजन भी करवाया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button