ब्रेकिंग-फर्जी इंटरनेशनल काॅल सेंटर का भंडाफोड़, 1.26 करोड़ बरामद, 12 से ज्यादा दबोचे
एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस देर रात से मामले में कर रही कार्रवाई, आरोपियों से पूछताछ जारी
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और साइबर क्राइम पुलिस ने एक फर्जी काॅल सेंटर पकड़ा है। इस इंटरनेशनल फर्जी काॅल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस ने 12 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। थोड़ी देर में एसटीएफ सभी आरोपियों को मीडिया से मुखातिब करेगी। फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है। इससे पहले भी एसटीएफ कई बड़े मामलों का खुलासा कर चुकी है।
बता दें कि उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स ने अपराधियों की कमर तोड़कर रख दी है। अब तक कई बड़े मामलों का खुलासा कर चुकी है। बड़े बदमाशों को सलाखों के पीछे डाल चुकी है। कल देर रात से ही एक फर्जी इंटरनेशनल काॅल सेंटर का एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।
बता दें कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एसटीएफ ने एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यहां से एक दर्जन से ज्यादा आरोपी हिरासत में लिए गए हैं। जबकि एक करोड़ छब्बीस लाख मौके से बरामद किए गए हैं। बता दें कि उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस मामले में देर रात से कार्यवाही कर रही है। अभी भी आरोपियों से पूछताछ चल रही है।