Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

जानलेवा हमला: घास काट रही दीपा पर झपटा गुलदार, जान बचाने को भिड़ी महिला; हालत गंभीर

जानलेवा हमला: घास काट रही दीपा पर झपटा गुलदार, जान बचाने को भिड़ी महिला; हालत गंभीर

पिथौरागढ़, ब्यूरो। उत्तराखंड में लगातार जंगली जानवरों इंसानों पर हमला कर रहे हैं। कई बार जंगली जानवरों के हमलों में लोग अकाल मौत के मुंह में समा जाते हैं तो कई बार अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर लंबे समय बाद भी सामान्य हालत में नहीं आ पाते हैं। आज गुरुवार को भी एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है। पिथौरागढ़ जिले की बेरीनाग तहसील के राईआगर इलाके के जंगल में घास का रही तीन महिलाओं में से एक पर गुलदार ने करीब 11 बजे हमला कर दिया। इस दौरान महिला के साथ घास काट रही महिलाओं ने हल्ला-गुल्ला और पत्थर फेंके। काफी देर तक महिला ने भी गुलदार से जान बचाने के लिए संघर्ष किया। गुलदार के हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हुई है। उसके सिर में छह टांके लगे हैं और पांव में भी गहरे घाव हुए हैं। गुलदार के जाने के बाद महिलाओं ने ग्रामीणों तक किसी तरह सूचना पहुंचाई फिर घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बता दें कि आज गुरुवार को पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग तहसील क्षेत्र के जंगल में तीन महिलओं घास काट रही थी। पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग तहसील के भंडारीगांव राइआगर निवासी जसवंत भंडारी की पत्नी दीपा देवी (45) दो अन्य महिलाओं के साथ नदुलीगाड़ा जंगल में घास काट रही थी। पूर्वाह्न करीब 11 बजे घास काटते वक्त जंगल की तरफ से गुलदार आया और उसने दीपा पर जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए गुलदार के हमले से दीपा देवी घबरा गई, लेकिन फिर वह गुलदार से भिड़ गई। उसकी दो महिला मित्रों ने भी हमला कर रहे गुलदार पर पत्थर फेंकने के साथ ही जोर-जोर से शोर मचाया। महिलाओं के शोरगुलर और दीपा के संघर्ष के बाद गुलदार जंगल की तरफ भाग गया।

इसके बाद इन महिलाओं ने दीपा के घर पर सूचना दी। सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल दीपा देवी को बेरीनाग सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती किया है। महिला के सिर पर छह टांके लगे हैं और पैर में भी काफी घाव बताया जा रहा है। वहीं, वन विभाग को भी घटना की सूचना दी गई। वहीं, इस संबंध में इलाके के वन रेंजर चंद्रा महरा ने कहा कि पीड़ित महिला के मुआवजे का आवेदन मिल चुका है। आवेदन को वन विभाग के सीनियर अफसरों को भेज दिया गया है। जल्द ही महिला को नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button