अंडर 20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दमखम दिखाएंगी उत्तराखंड की एथलीट मानसी
अंडर 20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दमखम दिखाएंगी उत्तराखंड की एथलीट मानसी
- अंडर 20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की एकमात्र एथलीट का चयन
देहरादून, ब्यूरो। कई नेशनल मेडल अपने नाम कर चुकी उत्तराखंड की एथलीट मानसी नेगी ने एक बार फिर से प्रदेश के साथ ही महाराणा प्रताप स्पोट्र्स काॅलेज देहरादून का नाम रोशन किया है। उत्तराखंड की इस होनहार एथलीट का चयन आगामी 1 से 6 अगस्त तक कोलंबिया में होने जा रही अंडर 20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए इंडिया टीम में मानसी का चयन भी हुआ है। मानसी के चयन से उनके प्रशिक्षक, कोच के साथ खेल जगत से जुड़े खिलाड़ियों के साथ ही प्रशंसक उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं।
Sports authority of India (SAI) की ओर से अन्य स्पद्र्धा के खिलाड़ियों के साथ ही उत्तराखंड की एकमात्र एथलीट का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुए है। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि 1 से 6 अगस्त 2022 तक कोलंबिया में आयोजित होने वाली अंडर 20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रदेश की होनहार खिलाड़ी कुमारी मानसी नेगी का चयन 10 किलो मीटर रेस वॉक में हुआ है।
बता दें कि होनहार धावक मानसी नेगी वर्तमान में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एक्सीलेंसी सेंटर में प्रशिक्षक ले रही हैं। यहां उन्हें उप क्रीडा अधिकारी अनूप बिष्ट प्रशिक्षण { उत्तराखंड देवभूमि द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित} दे रहे हैं। कुमारी मानसी नेगी की इस उपलब्धि एवं आगामी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के लिए संदीप शर्मा अध्यक्ष – एथलेटिक संघ, मनोज कुमार शर्मा उपनिदेशक खेल, राजेश मंगाई प्रधानाचार्य स्पोर्ट्स कॉलेज, गुरु फूल सिंह, प्रीतम बिंद, लोकेश कुमार एवं उत्तराखंड के समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई दी एवं प्रतियोगिता में सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।