114वां अखिल भारतीय किसान मेला 2023: नौगांव के इस FPO के खूब बिके उत्पाद, सम्मानित भी किया

114वां अखिल भारतीय किसान मेला 2023: नौगांव के इस FPO के खूब बिके उत्पाद, सम्मानित भी किया; पंतनगर_किसान_मेला_2023 गो. व. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर (उत्तराखंड ) 114वां अखिल भारतीय किसान मेला 2023 में पर्वतीय कृषि उत्पादक संगठन एफ.पी.ओ (हिमालय ऑर्गेनिक) नौगांव उत्तरकाशी का श्री अन्न मंडपम (मिलेट पवेलियन ) में स्टॉल लगाया गया। इस स्टॉल का मुख्य आकर्षण श्री अन्न से बने उत्पाद मंडुवे का आटा, कौणी, चिणा, झंगोरा था।
इसके अलावा इस प्रदर्शनी स्टॉल पर पहली बार उत्तरकाशी जिले का One District to Product के तहत पुरोला का लाल चावल की खूब खरीदारी ग्राहकों ने की, स्टॉल पर कृषि मंत्रालय की टीम द्वारा श्री अन्न से बने उत्पादो की सराहना की।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मनमोहन चौहान एवं डायरेक्टर डॉ जयप्रकाश जायसवाल, डॉ निर्मला भट्ट, डॉक्टर ए. एस. नैन डा वी डी सर और विश्वविद्यालय की समस्त टीम का हमारी स्टॉल पर आकर हमें प्रोत्साहित करना और मार्गदर्शन करना बहुत ही सुखद रहा । विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय द्वारा हमारी प्रदर्शनी और स्टॉल को सम्मानित किया गया।
इस गौरव मय क्षण के साक्षी बनाने के लिए हम संगठन के समस्त सदस्य पंतनगर विश्वविद्यालय की टीम का दिल की गहराईयों से हार्दिक धन्यवाद और आभार प्रकट करते है।