तीन मंजिला मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में लगी भीषण आग, 12 जिंदा जले; एक दर्जन सीरियस
तीन मंजिला मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में लगी भीषण आग, 12 जिंदा जले; एक दर्जन सीरियस
नई दिल्ली, ब्यूरो। मध्य प्रदेश के जबलपुर से बहुत ही दुःखद और दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार एमपी के जबलपुर शहर में एक मल्टी स्पेशलिटी हाॅस्पिटल में भीषण आग लगी हुई है। इस दर्दनाक हादसे में राहत और बचाव कार्य के बीच ही करीब 12 लोगों की मौत की सूचना है। करीब एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर और नाजुक हालत में बताए जा रहे हैं। हादसे में अभी तक रेस्क्यू किए गए मृतकों में चार अस्पताल के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। वहीं, मौत के आंकड़े में अभी और इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। आग इतनी भीषण थी कि अस्पताल में अफरा-तफरी के बाद भी लोग बाहर नहीं निकल पाए। अस्पताल की तीन मंजिला बिल्डिंग इस भीषण आग में धू-धूकर पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार आग अस्पताल के एंट्रेंस में लगी जिससे लोग बाहर भी नहीं निकल पाए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सेकेंड फ्लोर पर ज्यादा लोग जलकर मरे हैं। एमपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर के शिवनगर में न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के एंट्रेस पॉइंट पर आज सोमवार दोपहर करीब पौने तीन बजे शॉर्ट सर्किट के बाद भीषण आग लग गई। आग इतनी खतरनाक और तेजी से फैली कि कुछ देर में ही तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह राख हो गई। अस्पताल में फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। अस्पताल के घायलों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद मरीजों को बचाने के दौरान कुछ लोग अंदर गए जो बाहर नहीं निकल पाए।