धामी सरकार ने 22 वरिष्ठ नौकरशाह किए इधर से उधर, पंकज पांडेय और चंद्रेश को किया हल्का

देहरादून, ब्यूरो। आज मंगलवार को उत्तराखंड सरकार ने 21 आईएएस और 1 आईपीएस अधिकारी के कार्यभार में भारी फेरबदल किया है। करीब 22 वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल किया गया है। कई अधिकारियों को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ नए पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है और कई अफसरों से वर्तमान में जो कार्यभार था वह दूसरे अधिकारी को सौंपा गया है।
स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे से विभाग की जिम्मेदारियां हटा दी गई है इसके अलावा कई ऐसे विवादित अफसरों को हल्का किया गया है। आईएएस चंद्रेश कुमार यादव से सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा श्रम और अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का पदभार भी हटा दिया गया।
देखिए उत्तराखंड शासन की ओर से जारी की गई आज की यह तबादला सूची। सरकार बनने के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ भारी भरकम विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। देखिए तबादला सूची किस अधिकारी को हल्का किया गया और किस को अधिक जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं..