Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

UKSSSC Paper Leak में 19वीं गिरफ्तारी, हाकम का करीबी पत्रकार का भतीजा अंकित अरेस्ट

आरोपी की पत्नी ने भी UKSSSC की इस परीक्षा में किया था प्रतिभाग, अब कई अहम राज खोलेगी एसटीएफ

UKSSSC Paper Leak में 19वीं गिरफ्तारी, हाकम का करीबी पत्रकार का भतीजा अंकित अरेस्ट

देहरादून, ब्यूरो। UKSSSC यानी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में हुए भर्ती घोटाले में एक राष्ट्रीय अखबार (Dainik Jagaran) के संवाद सहयोगी (पत्रकार) का भतीजा अंकित चंद रमोला कल देर शाम एसटीएफ ने नौगांव, जनपद उत्तरकाशी से पूछताछ के लिए इंटरसेप्ट किया और आज देहरादून में पुख्ता सबूत मिलने पर उसे अरेस्ट कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार आरोपी की पत्नी ने भी इसी परीक्षा का पेपर दिया था और आरोपी हाकम सिंह रावत का भी काफी करीबी बताया जा रहा है। इसके साथ ही एक स्थानीय विधायक के भाई के साथ भी उसके गहरे संबंध बताए जा रहे हैं। एसटीएफ ने भर्ती घोटाले मामले में अब यह 19वीं गिरफ्तारी की है। इसके साथ ही एसटीएफ ने 1 दिन पहले अवैध संपत्ति या बेनामी संपत्ति के मामले में ऐसे अपराधियों की जांच ED को फॉरवर्ड करने के बारे में भी जानकारी दी थी।

UKSSSC Paper Leak में 19वीं गिरफ्तारी, हाकम का करीबी पत्रकार का भतीजा अंकित अरेस्ट
UKSSSC Paper Leak में 19वीं गिरफ्तारी, हाकम का करीबी पत्रकार का भतीजा अंकित अरेस्ट
UKSSSC Paper Leak में 19वीं गिरफ्तारी, हाकम का करीबी पत्रकार का भतीजा अंकित अरेस्ट/
UKSSSC Paper Leak में 19वीं गिरफ्तारी, हाकम का करीबी पत्रकार का भतीजा अंकित अरेस्ट
UKSSSC Paper Leak में 19वीं गिरफ्तारी, हाकम का करीबी पत्रकार का भतीजा अंकित अरेस्ट
UKSSSC Paper Leak में 19वीं गिरफ्तारी, हाकम का करीबी पत्रकार का भतीजा अंकित अरेस्ट

UKSSSC भर्ती घोटाला: 1 दिन पहले नौगांव से दबोचा था आरोपी

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में एक अभियुक्त और गिरफ्तार किया गया है। अब तक की यह 19 वीं गिरफ्तारी है।

बताया कि 22 जुलाई 2022 को थाना रायपुर पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक आउट होने के मामले में दर्ज मुकदमे की विवेचना स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा की जा रही है जिसमें स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा अब तक पूर्व में कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका था

विवेचना के दौरान अहम सबूतों के आधार पर एवं पूर्व गिरफ्तार अभियुक्त हाकम सिंह के कहने पर कुछ छात्रों को विभिन्न स्थानों से लेकर पूर्व गिरफ्तार टीचर तनुज शर्मा के घर ले जाने की पुष्टि हुई है।

विवेचना के दौरान अभियक्त अंकित रमोला की तलाश में एसटीएफ टीम रवाना हुई उत्तरकाशी नौगांव से अंकित रमोला को पूछताछ हेतु एसटीएफ कार्यालय लाया गया था, जहां पूछताछ करने के बाद साक्ष्य की पुष्टि होने पर अंकित रमोला को उक्त मुकदमे में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम: अंकित रमोला पुत्र दीपक सिंह रमोला निवासी ग्राम सुनारा पोस्ट ऑफिस नौगांव तहसील बड़कोट जिला उत्तरकाशी उम्र करीब 32 वर्ष। उन्होंने यह अपील भी की कि सभी ऐसे अभियार्थिओ को आगाह किया जाता है की जो अनुचित साधनों से एग्जाम को क्लियर किया है वो स्वम से सामने आकर बयान दर्ज कराया अन्यथा जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Uksssc Paper Leak में ED करेगी ये कार्रवाई, STF कर रही ये तैयारी

पूछताछ के बाद जिपं सदस्य हाकम अरेस्ट, खोले कई राज; यहां करवाया था UKSSSC का पेपर लीक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button