Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में मिली बड़ी सफलता, जेल से जमानत पर नहीं छूट पाएंगे ऐसे शातिर तस्कर

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान में मिली बड़ी सफलता, जेल से जमानत पर नहीं छूट पाएंगे ऐसे शातिर तस्कर

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड राज्य गठन के 22 वर्ष बाद PITndps में हुए शासनादेश के क्रम में प्रदेश का पहला प्रिवेंटिव डिटेंशन ऑर्डर एसीएस गृह उत्तराखंड शासन ने विगत 21/5/22 को जारी किया था। इस गंभीर मामले में शातिर अपराधी और नशा तस्कर शिवम गुप्ता के खिलाफ पहला प्रिवेंटिव डिटेंशन ऑर्डर जारी किया गया था। इसके बाद एसटीएफ ने अपराधी शिवम गुप्ता को अरेस्ट कर सिद्धोवाला जेल में निरुद्ध किया गया था।

PITndps 1988 की धारा 9 के अनुसार एडवाइजरी बोर्ड जिसमे उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश (1) व सेवानिवृत न्यायाधीश(2) के बोर्ड ने इस आदेश पर विधिक मोहर लगाते हुए बंदी का प्रिवेंटिव डिटेंशन जारी रखने का आदेश निर्गत किया है। यह कार्यवाही आने वाले समय में संगठित नशा तस्करो और ड्रग्स डीलर पर नकेल कसने में मील का पत्थर साबित होगी, साथ ही मुख्यमंत्री उत्तराखंड के विजन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने में सहायक होगा।

शातिर अपराधी शिवम गुप्ता
शातिर अपराधी शिवम गुप्ता

शातिर अपराधी शिवम गुप्ता पहले थाना प्रेमनगर से वर्ष 2015 में अवैध चरस के साथ और थाना पटेल नगर से वर्ष 2016 में अवैध स्मैक के साथ, इसके बाद फिर वर्ष 2021 में थाना डोईवाला से होण्डा सिटी कार में अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा अभियुक्त शिवम को थाना बसंत विहार से वर्ष 2019 में अपने एप्पल रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध शराब रखने के जुर्म में आबकारी अधिनियम के तहत दो बार गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा अभियुक्त के विरूद्व मारपीट के दो अभियोग तथा एक अभियोग शस्त्र अधिनियम के तहत अलग अलग थानों में पंजीकृत है। जो अभी जमानत पर चल रहा है। इसका फायदा उठाकर फिर मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त हो जाता है। इससे अभियुक्त ने अवैध व्यापार से कई चल अचल सम्पत्ति अर्जित की गई है।

ऐसे आदतन अपराधी जो बार बार एनडीपीएस अधिनियम के तहत पकड़े गए हैं और जमानत पर बाहर हैं, उनके विरूद्व एसटीएफ द्वारा पिट एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत तैयार किए गए निरूद्व प्रस्ताव पर अपर मुख्य सचिव, गृह उत्तराखण्ड सरकार के आदेश से जिला कारागार निरुद्ध रखा जाएगा। प्रभारी एसटीएफ उत्तराखण्ड ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें । किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा एक धीमा जहर है, जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी बचाएं। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन से इस नम्बर पर संपर्क करें 0135.2656202, 9412029536।

अभियुक्त का नाम पता-शिवम गुप्ता पुत्र सुदामा गुप्ता निवासी 212 इंदिरानगर बसंत विहार। अभियुक्त की अर्जित/दूसरो के नाम की संपत्ति
1.होण्डा एक्टिवा
2.ट्रेक्टर
3.होण्डा सिटी कार
4.करिज्मा मोटर साइकिल
5.होण्डा मोटर साइकिल
6.महिन्द्रा थार
7.भूमि मेहूंवाला स्थित लगभग 119.53 वर्ग मीटर
8. भूमि देहराखास पटेलनगर स्थित लगभग 76.67 वर्ग मीटर
9.लीज सम्पत्ति 153 वर्ग मीटर एप्पल रेस्टोरेंट स्थित बसंत विहार
10.दून काॅफी हाउस स्थित चकराता रोड थाना बसंत विहार (लीज पर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button