Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडसमाजस्वास्थ्य
Trending

त्योहारी सीजन से पूर्व फूड सेफ्टी विभाग ने देहरादून और पछवा दून के बाजारों में की सेंपलिंग

त्योहारी सीजन से पूर्व फूड सेफ्टी विभाग ने देहरादून और पछवा दून के बाजारों में की सेंपलिंग

देहरादून, ब्यूरो। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून पीसी जोशी ने बताया कि फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दाल की क्वालिटी एवं सेफ्टी जांच के लिए देश के 250 शहरों में आज सेंपलिंग अभियान चलाया गया है। जिसके तहत देहरादून एवं पछवा दून के बाजारों में डिस्ट्रिक्ट फूड सेफ्टी अथॉरिटी देहरादून की टीम द्वारा दाल के लोकल एवं ऑल इंडिया ब्रांड के 20 नमूने जांच हेतु लिए गये।

दाल भारतीय नागरिकों की हेल्थी बैलेंस डाइट में प्रोटीन एवं माइक्रोन्यूट्रिएंट्स का महत्वपूर्ण स्रोत है दून के बाजारों में दाल की लगभग 90% आपूर्ति उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान से आपूर्ति होती है लोकल दाल की आपूर्ति एवं उत्पादन 10% से भी कम है जब की दाल का उपयोग कई प्रकार की इंडियन स्वीट्स सहित विभिन्न प्रकारके भारतीय व्यंजनों में उपयोग होता है दाल के सभी वैरीअंट की फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड रेगुलेशन के तहत सभी पैरामीटर की जांच की जाएगी इसके साथ सेफ्टी पैरामीटर में हैवी मेटल्स अफलाटॉक्सिन कॉन्टैमिनेंट्स पेस्टिसाइड्स और एडल्टरेशन की जांच की जाएगी।

6 सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पोर्टल पर अपलोड होगी। इस अभियान दाल के मिलावट हॉटस्पॉट का पता फूड सेफ्टी अथॉरिटी चलेगा सेंपलिंग टीम में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून श्री पीसी जोशी एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकास नगर श्रीमती मंजू रावत एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम श्री रमेश सिंह एवं सतीश पुरोहित आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button