Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की गोली सीधे जाकर दूल्हे के पेट में लगी मची अफरा-तफरी और हड़कंप

नैनीताल, ब्यूरो। शादी या दूसरे खुशी के मौके पर हर्ष फायरिंग कई बार मुसीबत का सबब बन जाती है। खुशी-खुशी में चली गोली कई बार लोगों की जान भी ले चुकी है। ऐसा ही एक मामला नैनीताल में सामने आया है। शादी समारोह में एक दूल्हे पर हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लग गई। जानकारी के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग कर दी और फायरिंग के बाद गोली सीधे जाकर दूल्हे के पेट में लग गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन में दूल्हे को अस्पताल में भर्ती कराया गया खुशी का मौका थोड़ी देर के लिए गमगीन और हड़कंप में बदल गया।

यह पूरा मामला ओखलकांडा ब्लॉक का बताया जा रहा है, जहां पर सुनकोट गांव में एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे के ऊपर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग के दौरान गोली मार दी गई, जिसमें दूल्हे के पेट में गोली लग गई है।

शादी में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में दूल्हे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी में भर्ती कराया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने दूल्हे को हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया है। एसडीएम धारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जानकारी उनके संज्ञान में आई है।

पुलिस और राजस्व निरीक्षक इस पूरे मामले की जांच करेंगे और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल अभी किसी भी व्यक्ति के नाम से कोई तहरीर पुलिस या राजस्व निरीक्षक के पास नहीं आई है। हर्ष फायरिंग का यार यह सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पूर्व शादी समारोह में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दूल्हे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चारों तरफ जो खुशियों का माहौल था वह थोड़ी देर के लिए गम और हड़कंप में बदल गया। हालांकि अभी तक पुलिस को इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button