Car Accident In Tehri: Badrinath NH पर 1 और दु:खद हादसा 3 की मौके पर ही मौत, 3 सीरियस; देखें वीडियो

उत्तराखंड के जनपद टिहरी में 1 और दुःखद Car accident, SDRF ने तीन घायलों को किया रेस्क्यू, 3 की मौके पर ही मौत
Car Accident In Tehri: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसों में लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। दर्दनाक हादसों का राज्य में लगातार सिलसिला जारी है। उत्तराखंड के नई टिहरी जनपद क्षेत्र में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर आज शुक्रवार सुबह 1 और दर्दनाक सड़क हादसा (Car Accident In Tehri) हो गया जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायलों को एसडीआरएफ ने तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंच बना कर विस्की कर लिया है सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर नीर गड्डु के पास एक car बेकाबू होने के बाद सड़क से पलट गई जिससे मौके पर तीन कार सवारों की दर्दनाक मौत हो गई हादसे के बाद तत्काल मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम मृतक कार सवारों के शवों को रेस्क्यू कर रही है, जबकि तीन घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार सुबह 9 सितम्बर 2022 को SDRF को चौकी ढालवाला से सूचित कराया गया कि नीर गड्डु के पास एक वाहन दुर्घटना होने की सूचना है। बदरीनाथ ऋषिकेश हाईवे पर हादसे की सूचना मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर एक कार , वाहन संख्या UK07 TD 5686 दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी थी। इस Car में छः पुरुष सवार थे। SDRF द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन घायलों को रेस्क्यू कर असप्ताल भिजवाया गया। तीन अन्य की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम उनके शवों को रिकवर कर रही है। हादसे में मृतक और घायलों की शिनाख्त की जा रही है।
आज प्रातः जनपद टिहरी में बद्रीनाथ जाते समय नीरगड्ड के पास हुई कार दुर्घटना में SDRF द्वारा चलायमान रेस्क्यू कार्य समाप्त हो चुका है।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अर्टिका वाहन (UK07 TD 5686) में सवार 06 लोगों में से 02 घायलों व 01 गंभीर घायल को निकाल कर अस्पताल पहुँचाया, अस्पताल में गंभीर घायल व्यक्ति की भी मृत्यु हो गयी। घटनास्थल पर मृत 03 लोगों के शवों को निकालकर रोप व स्ट्रैचर बोर्ड की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।
*घायलों का विवरण:-*
01. रविन्द्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ऊखीमठ। (sps ऋषिकेश में भर्ती है)
02. रविन्द् चौहाण पुत्र महादेव निवासी C-714 ग्रेटर मुम्बई।(aiims ऋषिकेश मे भर्ती है)
*मृतकों का विवरण-*
1. शिवजी पुत्र बाबाजी निवासी मुम्बई (sps ऋषिकेश मे मृत्यु)
अन्य 03 मृतकों की पहचान की जा रही है।
*रेस्क्यू टीम का विवरण:-*
1- इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण
2- का0 796 किशोर कुमार
3-का0 595 ओमप्रकाश कुकरेती
4- का0 1595 प्रदीप रावत
5-का0 1589 जितेंद्र
6-का0 4192 अनिल कोटियाल
7-का0 557 सुमित नेगी
8-का0 1888 मनमोहन सिंह
9-का0 2386 दीपक जोशी
10-का0 1792 शिवम
11-pm अमित कुमार
Tehri Dam: टिहरी बांध में लगी देश की पहली ‘रनर’, फ्रांस से पहुंची; दुनिया में सिर्फ