Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजस्पोर्ट्सहिमाचल
Trending

कॉमनवेल्थ गेम्स: लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु फाइनल में, एकल में गोल्ड मेडल की जगी उम्मीदें

कॉमनवेल्थ गेम्स लक्ष्य सेन पहुचे फ़ाइनल में, मिक्स टीम का रजत पदक जीतने के बाद अब एकल के स्वर्ण पदक की दौड़ में

देहरादून, ब्यूरो। कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन के दो होनहार भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बना ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह दोनों ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भारत की झोली में दो और गोल्ड मेडल डाल सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन शटलर लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु ने एकल वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबलों में अपने प्रतिद्वंद्वियों को जबरस्त टक्कर देते हुए फाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले भारत की मिक्स टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल भारत की झोली में डाला है। अब देखना होगा कि फाइनल में लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को कैसे टक्कर देंगे।

कॉमनवेल्थ गेम्स: लक्ष्य सेन और पीवी सिंधू फाइनल में, एकल में गोल्ड मेडल की जगी उम्मीदें

बता दें कि बर्मिंघम इंग्लैंड में आज सेमीफ़ाइनल में अल्मोड़ा उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सिंगापुर के खिलाड़ी तेह जिया हेंग को 21-10, 18-21 व 21-16 से हराकर फ़ाइनल में स्थान बना लिया है । फ़ाइनल में लक्ष्य का मुक़ाबला मलेशिया के तेन यूएनजी से होगा जिन्होंने सेमी फ़ाइनल में भारत के किदाम्बी श्रीकांत को हराया है।

लक्ष्य के अलावा अभी तक भारत की पीवी सिंधु ने फ़ाइनल में स्थान बनाया है । लक्ष्य सेन व अन्य भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने लक्ष्य सेन को फ़ाइनल मुकाबलें के शुभकामनायें दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button