Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

दुःखद-सहेलियों के साथ नदी पार कर रही 32 साल की महिला बही, 1.5 किमी दूर मिली लाश

दुःखद-सहेलियों के साथ नदी पार कर रही 32 साल की महिला बही, 1.5 किमी दूर मिली लाश

नई टिहरी, ब्यूरो। उत्तराखंड में बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं। नदी नाले पार करते वक्त कई लोग इनमें अकाल मौत मर रहे हैं। आज भी टिहरी जनपद के घनसाली इलाके में नैलचामी नदी को पार करते वक्त एक महिला डूब गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घनसाली थाना पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी।इसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे नदी में गहन सर्चिंग अभियान चलाते हुए महिला का शव पानी से बाहर निकाल कर करीब डेट किलोमीटर चढ़ाई पार करते हुए सड़क तक पहुंचाया।

 

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही तेज बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है। बारिश के कारण नदी नाले भी उफान पर हैं। इसी बारिश में घनसाली स्थित नैलचामी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से एक 32 वर्षीय जवान महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी। जानकारी का अनुसार महिला घास लेने गई थी। इस दौरान नैलचामी नदी को पार करते हुए उसका पैर फिसल गया और डूबकर उसकी मौत हो गई।

यह दुःखद हादसा टिहरी जनपद के घनसाली थाना क्षेत्र स्थित जाख नैलचामी में हुआ है। मृतक महिला सुबह गांव की महिलाओं के साथ अपने दैनिक कार्यों के लिए नदी पार जा रही थी। ग्राम सभा जाख निवासी लीला देवी उम्र लगभग 32 वर्ष पत्नी रविंद्र लाल अपने गांव की ही एक अन्य महिला निकिता पत्नी राजीव के साथ नैलचामी गदेरे को पार करने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण लीला देवी उपरोक्त नैलचामी गदेरे में बहकर लापता हो गई है।

सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं एसडीआरएफ द्वारा खोजबीन बचाव का कार्य किया गया, लेकिन कड़ी मसकत के बाद दोपहर में एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से 1 किलोमीटर दूरी पर लीला देवी का शव बरामद हो पाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button