UKSSSC भर्ती पेपर लीक: जांच की आंच UK सचिवालय पहुंची, APS चौहान पूछताछ के बाद अरेस्ट
UKSSSC भर्ती पेपर लीक: जांच की आंच UK सचिवालय पहुंची, APS चौहान पूछताछ के बाद अरेस्ट
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (Uksssc) की भर्ती परीक्षा का पेपर आउट करने के मामले में लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस से जांच की आंच अब उत्तराखंड सचिवालय तक भी पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार सचिवालय में बैठे कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी पेपर लीक मामले में अहम रोल अदा किया है। उत्तराखंड एसटीएफ ने आज शाम को उत्तराखंड सचिवालय के लोक निर्माण विभाग और वन विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव गौरव चौहान को पेपर लीक मामले में पूछताछ और बयान के लिए एसटीएफ दफ्तर बुलाया। पूछताछ के बाद उत्तराखंड एसटीएफ ने अपर निजी सचिव गौरव चौहान को अरेस्ट कर लिया है। उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इससे पहले भी गिरफ्तार नकल के आरोपी और छात्रों से गहन पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। सीजेएम कोर्ट में तैनात बाबू मनोज जोशी और आरोपी तुषार चौहान से पूछताछ में परीक्षा पेपर लीक से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। इन आरोपियों ने ₹15-₹15 लाख में पेपर लीक करने का सौदा तय किया था। इसमें से ₹2400000 आरोपियों ने मनोज जोशी के माध्यम से एग्जाम के रिजल्ट के बाद प्राप्त किए गए थे। शेष धनराशि का भुगतान अन्य लोगों को परीक्षा से पहले किया जा चुका था। पूछताछ और अभी तक मौजूद दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर इन आरोपियों की अरेस्टिंग की गई है।
बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 2021 दिसंबर माह में आयोजित अधीनस्थ परीक्षा में धांधली को लेकर अभी तक 14 लोग उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार किए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ने अपील की है कि अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा में नकल या अनुचित साधन का प्रयोग कर मेरिट लिस्ट में आया है या यूं कहें कि पास हुए हैं तो वह खुद एसटीएफ दफ्तर आकर अपने बयान दर्ज कराएं। वरना ऐसे छात्रों के खिलाफ आज नहीं तो कल एसटीएफ जरूर पहुंचेगी। ऐसे कई छात्र एसटीएफ दफ्तर आकर अपनी गलती स्वीकार कर चुके हैं। उत्तराखंड एसटीएफ को कई ऐसे अभ्यर्थियों से अनुचित साधनों से एग्जाम क्वालीफाई करने की गुप्त जानकारियां मिल रही हैं। अगर यह खुद सामने ना आए तो एसटीएफ इन्हें रेस्ट कर सकती है।