UKSSSC पेपर लीक: अरेस्ट APS ने कबूला, ₹18-18 लाख में सौदा; ₹3-3 लाख ले लिए थे एडवांस
UKSSSC पेपर लीक: अरेस्ट APS ने कबूला, ₹18-18 लाख में सौदा; ₹3-3 लाख ले लिए थे एडवांस
देहरादून, ब्यूरो। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला में 16वीं गिरफ्तारी आज की है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने एक और सचिवालय के अपर निजी सचिव को आज गिरफ्तार किया है। आरोपी अपर निजी सचिव उत्तराखंड सचिवालय में न्याय विभाग में तैनात हैं। अभी तक एसटीएफ इस संवेदनशील मामले में 16 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। करीब 50 लोग एसटीएफ की रडार पर हैं। जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि पेपर लीक के लिए 2 आवेदक के साथ 18-18 लाख में डील हुई थी। इसमें से परीक्षा से पहले ₹3-3 लाख एडवांस ले लिए गए थे। जबकि हर आवेदक से 1500000 रुपए परीक्षा के बाद लिए गए। इस मामले में STF जल्द ही कुछ और लोगों को भी अरेस्ट करने की तैयारी में है।
एसटीएफ उत्तराखंड के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक मामले में आज एक और गिरफ्तारी की गई है। उत्तराखंड सचिवालय में नियुक्त सूर्य प्रताप निवासी ग्राम निवाड़ मंडी जसपुर जनपद ऊधमसिंह नगर
हाल- अपर निजी सचिव, न्याय विभाग को पुख्ता साक्ष्य पाए जाने पर मामले में संलिप्त होने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
बताया कि एसटीएफ ने आज सचिवालय के न्याय विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप सिंह पुत्र संजय सिंह राणा निवासी जसपुर उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने गहन पूछताछ के बाद और पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर मुख्य अभियुक्त मनोज जोशी (कोर्ट कर्मचारी) और गिरफ्तार निजी सचिव गौरव चौहान और गिरफ्तार अभियुक्त तुषार चौहान के माध्यम से दो अन्य अभ्यर्थियों को पेपर लीक कराने की बात विवेचना में पुष्टि हुई। अभियुक्त द्वारा दो अभ्यर्थियों से 18-18 लाख में पेपर का सौदा तय किया गया था,जिसमे 3- 3 लाख परीक्षा से पूर्व और 15-15 लाख परीक्षा के बाद तय हुए थे जिसकी लेनदेन जसपुर स्थित आवास पर हुई थी।पूछताछ और उपलब्ध साक्ष्य व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर उपरोक्त गिरफ्तारी की गई है।