आराकोट से त्यूणी जा रहा पिकअप सरला छानी चकराता में खाई में गिरा, चालक को ऐसे बचाया
आराकोट से त्यूणी जा रहा पिकअप सरला छानी चकराता में खाई में गिरा, चालक को ऐसे बचाया
चकराता क्षेत्र में खाई में गिरा वाहन, SDRF उत्तराखण्ड ने चालक को रेस्क्यू कर बचाई जान
देहरादून, ब्यूरो। देहरादून जनपद के चकराता ब्लॉक में एक और वाहन हादसे का शिकार हुआ है। आराकोट जनपद उत्तरकाशी से त्यूणी जनपद देहरादून जा रहा पिकअप वाहन चकराता ब्लॉक के सरला थाने इलाके में सड़क से गहरी खाई में जा गिरा।
इस संबंध में सूचना मिली जिसके बाद चकराता थाना क्षेत्र के सरला छानी के पास हादसे होने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची SDRF हादसे में घायल चालक को गहरी खाई से निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।
बता दें कि आज शनिवार 13.8.2022 को थाना चकराता ने SDRF को सूचित किया गया की एक पिकअप वाहन चकराता, सरला छानी क्षेत्र में खाई में गिर गया है। सूचना के बाद SDRF रेस्क्यू टीम, मुख्य आरक्षी भरत के हमराह मय रेस्क्यू उपकरण सहित घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचकर देख़ा तो एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिरा हुआ है। स्थानीय लोगों से पता चला की पिकअप वाहन में एक ही व्यक्ति है। वही वाहन चालक है। वाहन जनपद उत्तरकाशी आराकोट से जनपद देहरादून त्यूणी जा रहा था। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गहरी खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति को वाहन से बाहर निकाला गया व मौके पर ही घायल व्यक्ति को फर्स्ट ऐड दिया गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत व्यक्ति को खाई रेस्क्यू कर अग्रिम उपचार हेतु 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
नाम घायल चालक :-
रमेश वर्मा s/o श्री धर्मदास
*रेस्क्यू टीम का विवरण*
मुख्य आरक्षी 2128 भारत
आरक्षी 890 विकेश
आरक्षी 381 वीरेन्द
आरक्षी 813 वेद प्रकाश
परामीडिक्स मन्नू धीमान
चालक नीरज काम्बोज